scorecardresearch
 

पवन कल्याण को पंचायती राज तो नारा लोकेश को मिली ये जिम्मेदारी, आंध्र प्रदेश में मंत्रियों को बांटे गए विभाग

आंध्र प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. डिप्टी सीएम पवन कल्याण को पंचायती राज, ग्रामीण विकास और जल आपूर्ति के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि बीजेपी विधायक नारा लोकेश को आईटी और मानव संसाधन विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पास सामान्य प्रशासन विभाग (GDA), लॉ एंड ऑर्डर और पब्लिक इंटरप्राइजेज जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग हैं.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण. (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण. (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश में टीडीपी के नेतृत्व में NDA की नई सरकार का गठन हो गया है. सरकार के गठन के बाद अब सभी 25 मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पास सामान्य प्रशासन विभाग (GDA), लॉ एंड ऑर्डर और पब्लिक इंटरप्राइजेज जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग हैं.

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू के बाद डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को पांच विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास पंचायती राज, ग्रामीण विकास और जल आपूर्ति, पर्यावरण, फॉरेस्ट, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय जैसे विभाग हैं. उनके अलावा बीजेपी विधायक नारा लोकेश को आईटी और मानव संसाधन विकास जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि सीएम नायडू के पास सामान्य प्रशासन विभाग (GDA), लॉ एंड ऑर्डर और पब्लिक इंटरप्राइजेज के साथ-साथ जो विभाग किसी मंत्री को नहीं दिया जाएगा वह सीएम के पास ही रहेगा.

 
चंद्रबाबू नायडू ने ली चौथी बार सीएम पद की शपथ

चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार बुधवार 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ जनसेना पार्टी के प्रमुख और एनडीए के सहयोगी पवन कल्याण ने भी प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. चंद्रबाबू और पवन कल्याण का अलावा नारा लोकेश ने भी बुधवार को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

Advertisement

TDP  ने जीतीं 135 सीटें

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 144 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतीं. इसके अलावा, सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर सिमट गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement