पंजाब के मोहाली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारकर करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया. साथ ही टीम ने चिकन को नष्ट कर दुकानों का चालान भी काटा है. दावा यह भी किया जा रहा है कि इस दौरान मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का सिर भी मिला.
मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने कहा कि फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है. वितरण के लिए मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं. कुत्ते के सिर जैसे दिखने वाले सड़े हुए मांस को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है. साथ ही मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी भेजे गए हैं.
फैक्ट्री से कटे हुए मांस और क्रशर मशीन भी बरामद
मौके पर जमे हुए कटे हुए मांस और एक क्रशर मशीन भी मिली. रविवार को मामले की सूचना प्रशासन को दी गई. यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद मोहाली के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) ने रविवार और सोमवार को मटौर (मोहाली) और आसपास के इलाकों में की. डीएचओ ने वीडियो में दिखाए गए दो स्थलों का दौरा किया और सड़ी हुई सब्जियां, अस्वास्थ्यकर फास्ट फूड और पका हुआ भोजन पाया.
डीएचओ को निर्देश दिया गया है कि वे इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इसके अलावा जिन विक्रेताओं को अपंजीकृत पाया गया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्रतिष्ठान चलाने वाले विक्रेता नेपाल से हैं. छापे के दौरान स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए. हालांकि, फैक्ट्री में काम करने वालों की तरफ से यह स्पष्ट किया गया कि पाया गया जानवर का सिर मोमोज में इस्तेमाल नहीं किया गया था, बल्कि उनका मांस था, जिसे वे खाते हैं. मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैना ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.