पंजाब के संगरूर में पुलिस ने हथियारों के साथ 4 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी मानसा इलाके में एक हत्या की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने इन गैंगस्टर्स के पास से 1 रिवाल्वर, 2 कट्टे, 1 राइफल और 16 जिंदा कारतूस के साथ ऑल्टो कार भी बरामद किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा के लिए काम कर रहे थे जो कनाडा में रहता है. ये लोग पैसे लेकर कत्ल करने का काम करते थे. पुलिस की इस बड़ी सफलता को लेकर संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि 22 जनवरी को संगरूर सीआईए और चीमा थाने की पुलिस की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चेक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही थी.
उन्होंने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार बड़े अपराधी कोई बड़ा क्राइम करने की फिराक में है, इसके बाद पुलिस ने जहां नाकेबंदी की थी वहां पर एक सफेद ऑल्टो गाड़ी में भयानक हथियारों के साथ चार गैंगस्टर पकड़े गए.
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चारों लोग सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा के साथ जुड़े हुए थे जो कि इस वक्त कनाडा में रह रहा है और पंजाब में पैसे लेकर लोगों का कत्ल करने का काम करता है. यह चारों उसके साथ जुड़कर काम कर रहे थे और गिरफ्तारी के समय भी ये मानसा इलाके में एक कत्ल को अंजाम देने निकले थे.
एसएसपी सुरिंदर लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है. जांच के दौरान हमें और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.