scorecardresearch
 

Duplicate Salman Khan ने रेलवे पुलिस के सामने किया सरेंडर, रेलवे ट्रैक पर बनाई थी रील

डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से मशहूर आजम अंसारी ने रेलवे पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के मामले में पुलिस आजम अंसारी की तलाश कर रही थी. इसके पहले भी शांति भंग करने पर आजम अंसारी पर केस दर्ज हुआ था. वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैन हैं और उनको फॉलो करते हैं.

Advertisement
X
डुप्लीकेट सलमान खान आजम अंसारी ने किया सरेंडर ( फाइल फोटो )
डुप्लीकेट सलमान खान आजम अंसारी ने किया सरेंडर ( फाइल फोटो )

'डुप्लीकेट सलमान' के नाम से मशहूर आजम अंसारी (Duplicate Salman Khan) ने सोमवार को लखनऊ रेलवे पुलिस में सरेंडर कर दिया है. आजम अंसारी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'तेरे नाम हमने किया है...' पर रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील बनाई थी. 

Advertisement

लखनऊ के डालीगंज रेलवे ब्रिज पर 24 अगस्त को ट्रैक पर बनाई गई इस इंस्टाग्राम रील के मामले में रेलवे पुलिस करीब एक महीने से आजम खान की तलाश कर रही थी.

इस रील के सामने आने के बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ के अधिकारियों ने आजम अंसारी पर रेलवे एक्ट के तहत  मुकदमा दर्ज किया था.

ठाकुरगंज थाने में भी दर्ज हुआ था केस 
इससे पहले भी 8 मई को ठाकुरगंज थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था. उस समय आजम ने घंटाघर पर भीड़ इकट्ठा करके रील बनाई थी. हालांकि, बाद में उन्हे जमानत दे दी गई थी.

सलमान का पूरा स्टाइल कॉपी करता है आजम 
आजम अंसारी पुराने लखनऊ का रहने वाला है. सलमान खान का फैन होने के चलते वह उन्हीं की तरह कपड़े और ब्रेसलेट पहनता है. सलमान के सारे स्टाइल कॉपी करता है और सोशल मीडिया पर सलमान के गानों पर वीडियो बनाकर डालता है. Youtube और इंस्टाग्राम पर भी उसके काफी फैन हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर आजम अली अंसारी को 87.6 हजार से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. यहां उसके कई फोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं, जिसमें उसने सलमान के गानों पर डांस किया है. कई लोग आजम के बनाए वीडियो को पसंद करते हैं. यहां तक कि लखनऊ में जाकर कई लोग आजम के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement