scorecardresearch
 

पहले नरमी फिर बेरुखी! अचानक BJP को क्यों चैलेंज करने लगे ओमप्रकाश राजभर

इन दिनों ओमप्रकाश राजभर सावधान यात्रा लेकर निकले हुए हैं. उनकी सावधान यात्रा रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पहुंची, यहां पर जब उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ही चैलेंज कर दिया. इससे पहले राजभर, सीएम योगी और बीजेपी की तारीफ किए बिना नहीं चूकते थे.

Advertisement
X
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति नरम रुख काफी चर्चा में है. जब भी मौका मिलता है तो ओमप्रकाश राजभर, सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी की तारीफ किए बिना नहीं चूकते थे. 

Advertisement

लेकिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो शायद भाजपा को अच्छा ना लगे. दरअसल इन दिनों ओमप्रकाश राजभर सावधान यात्रा लेकर निकले हुए हैं. उनकी सावधान यात्रा रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पहुंची, यहां पर जब उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ही चैलेंज कर दिया.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चाहे 2024 का विधानसभा चुनाव हो या फिर 2027 का लोकसभा चुनाव, बिना गठबंधन के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार नहीं बना सकती यह कटु सत्य है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अभी तो हम उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ आबादी के बीच में हैं, लोगों को संगठित कर रहे हैं और अपनी पार्टी को संगठित कर रहे हैं और अपनी पार्टी में ताकत पैदा कर रहे हैं. 

Advertisement

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह कटु सत्य है कि देश की सत्ता की पार्टी भारतीय जनता पार्टी अकेले अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती, यह चैलेंज है, कांग्रेस व बसपा हो, सपा हो.. देश का कोई दल हो, सभी लोग गठबंधन से सरकार बना रहे हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चाहे यूपी हो बिहार हो या कोई भी स्टेट हो. सब जगह गठबंधन की सरकारें हैं. तो हम अभी अपनी ताकत पैदा कर रहे हैं जब समय आएगा, 2024 और 2027 का चुनाव आएगा तो देखा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement