हिंदू धर्म के दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गई मुस्लिम युवती को 40-50 युवक जो कि मुस्लिम धर्म के थे, उन लोगों ने घेर लिया और हिंदू युवक से था होने का विरोध किया. इन युवकों ने लड़की के साथ मौजूद हिंदू युवक को जमकर पीटा और बड़े से चाकू से हमला किया.
गंभीर घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बीच-बचाव करने वालों पर मुस्लिम युवकों ने चाकू से वार किए तो उन लोगों को भी चोट आई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिलने पर सीएम शिवराज ने भी आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं.
दरअसल, घटना शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की है. बुर्का पहनी हुई मुस्लिम युवती अपने हिंदू दोस्त भावेश के साथ होटल पर खाना पैक कराने के लिए आई हुई थी. जब दोनों वापस जाने वाले थे कि तभी कुछ युवक उसके पास पहुंच गए और लड़की से कहने लगे कि कहने लगे, ''गैर हिंदू युवक के साथ बाजार में समाज की नाक कटवा रही हो, इस्लाम और शरिया कानून का ध्यान रखो, बुर्का पहनकर ही घर के बाहर निकलो.''
विरोध करने पर मारपीट
जब भावेश ने उनका विरोध किया तो युवकों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया. कुछ ही देर युवकों के अन्य साथी भी वहां पर आ गए और 40-50 युवक मिलकर भावेश को बुरी तरह से पीटने लगे. उसे पिटता देख आस-पास मौजूद कुछ युवक मदद के लिए आगे.
चाकू मारकर किया घायल
मारपीट करने वाले युवकों में से किसी ने बड़ा सा चाकू निकाला और भावेश के साथ-साथ बीच-बचाव करने वाले युवकों पर वार करना शुरू कर दिया. भावेश इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गया और उसे बचाने आए युवक हिमांशु पटेल और यश जोशी भी घायल हो गए. वहीं, मौके पर खड़ी युवती हमलावरों को रोकती ही रह गई.
धारा 307 का केस दर्ज
गंभीर घायल भावेश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले पर एक्शन लेते हुए तुकोगंज थाना पुलिस ने दो युवक शोएब और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक 7 लोगोंं को पकड़ा जा चुका है. इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है.
सीएम शिवराज ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
वहीं, घटना के बारे में जानकारी लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए है. एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी मामले में जांच जारी है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.