scorecardresearch
 

MP: ATS ने फेल किया संदिग्ध आतंकी का प्लान, लोन वुल्फ अटैक करना चाहता था आरोपी

मध्य प्रदेश के खंडवा में एटीएस ने एक ऐसे संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है जो सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रच रहा था और इसके लिए उसने रेकी भी की थी. आरोपी लोन वुल्फ अटैक करना चाहता था. अधिकारियों ने उससे हथियार और आतंकी संगठनों से जुड़ा साहित्य भी बरामद किया है. वहीं अब एजेंसी राज्य में उसके नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के खंडवा में आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने एक ऐसे संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है जो सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बना रहा था. वो लोन वुल्फ अटैक (अकेले ही हमला) की साजिश रच रहा था.अधिकारियों ने कहा कि एटीएस ने गुरुवार को जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसने अटैक करने के लिए रेकी भी की थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ा गया 34 साल का आरोपी मैकेनिक फैजान शेख इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रभावित था. एक अधिकारी ने बताया कि उसे खंडवा के संवेदनशील इलाके सलूजा कॉलोनी में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है.

एमपी पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी-एटीएस) आशीष ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि शेख सुरक्षाकर्मियों पर लोन वुल्फ अटैक करके नाम कमाना चाहता था और इसके लिए उसने बाकायदा रेकी भी की थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में रहने के कारण लंबे समय से एटीएस के रडार पर था.

आरोपी के पास मिले हथियार  

उसके पास से चार मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, आईएम और आईएस जैसे विभिन्न आतंकी संगठनों के साहित्य और वीडियो बरामद किए गए है. आईजी आशीष ने कहा, उस पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि खंडवा में शेख से जुड़े कुछ अन्य लोगों से भी एटीएस पूछताछ कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शेख की गिरफ्तारी पर पुलिस को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार ने आरोपियों के नेटवर्क के बारे में जानकारी साझा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क किया है.

गिरफ्तारी ने आतंकी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ी: सीएम

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हम मध्य प्रदेश में ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम एक खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार करने में सफल रहे और उसकी गुप्त योजनाओं के बारे में भी पता चला है, मुझे यकीन है कि पुलिस की कार्रवाई उनके नेटवर्क की रीढ़ तोड़ देगी.' उन्होंने कहा, 'हमने उसके खिलाफ समय पर कार्रवाई की और इस तरह एक बड़ी आतंकी योजना को नाकाम कर दिया.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शेख की गिरफ्तारी के बारे में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को भी सूचित कर दिया है और केंद्रीय एजेंसी भी मामले की जांच करेगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement