scorecardresearch
 

लड़की ने बहस की तो युवक ने कर दी हत्या, मध्य प्रदेश से अगवा कर लाया था राजस्थान

जयपुर में एक युवक ने बहस करने पर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने मध्य प्रदेश से युवती को अगवा किया था और उसे लेकर जयपुर गया था. वहां लड़की से बहस होने के बाद उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लड़की के अपहरण और फिर उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और बहस के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि लड़की को जयपुर लाने वाले युवक को बिंदयाका पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अर्जुन प्रजापति मध्य प्रदेश का निवासी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को प्रजापति और लड़की के बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने लड़की पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के आरोप के अलावा पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement

बता दें कि अभी पांच दिनों पहले भी राजस्थान के धौलपुर में भी हत्या की एक वारदात हुई थी. एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को चंबल नदी में फेंक दिया. 

मृतक के परिजनों ने किसी अनहोनी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसे अपना गुनाह कबूल कर लिया. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement