राजस्थान के बाड़मेर में बेटी की सगाई तोड़ने पर दूसरे पक्ष के नाराज लोगों ने मारपीट कर बुजुर्ग की नाक काट दी. घटना के बाद आनन-फानन में परिवार के लोग बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है. यह मामला शिव थाना क्षेत्र के झांफली गांव का है.
गांव में संबंध तोड़ने से नाराज दूल्हा पक्ष के लोगों ने मारपीट कर बुजुर्ग की नाक काट दी. घायल बुजुर्ग कमल सिंह के भतीजे मनोहर सिंह ने बताया कि उसके चाचा की बेटी की शादी सुवाला गांव में हुई थी. दो साल पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मौत के घाट उतार दिया था.
मनोहर सिंह के मुताबिक उसी परिवार में छोटी बहन की शादी करने से उन्होंने मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर दूसरे पक्ष के 10-15 लोग चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और उसके चाचा कमल सिंह पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची शिव थाने की पुलिस ने घायल कमल सिंह और उसके परिजनों का बयान दर्ज किया.
बाड़मेर पुलिस के डीएसपी आनंद सिंह राज पुरोहित के मुताबिक बच्ची की सगाई तोड़ने की बात से नाराज कुछ लोगों ने कमल सिंह के साथ मारपीट की और उनका नाक काट दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष परिवार के लोगों को काफी समय से धमका रहा है, इस संबंध में पुलिस और एसपी को अवगत भी करवाया गया था. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें जानमाल का खतरा है.