scorecardresearch
 

'मोनू मानेसर को फांसी दो', भिवानी हत्याकांड में मारे गए जुनैद और नासिर की पत्नियों की मांग

भिवानी हत्याकांड में जुनैद और नासिर की जलाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में डीग पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है. भवानी हत्याकांड के तीन आरोपी मोनू राणा, गोगी सहित रिंकू सैनी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 6 नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं. उन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है.

Advertisement
X
 नासिर की पत्नी बरफिरना, जुनैद की पत्नी साजिदा (Photo Aajtak).
नासिर की पत्नी बरफिरना, जुनैद की पत्नी साजिदा (Photo Aajtak).

राजस्थान के भरतपुर में भिवानी हत्याकांड में मारे गए जुनैद और नासिर की पत्नियों ने मोनू मानेसर को फांसी देने की मांग की है. साथ ही राजस्थान पुलिस पर विश्वास होने की बात भी कही है. गिरफ्तारी के बाद मोनू मानेसर को भरतपुर में मथुरा गेट थाना इलाके में रखा गया है. मोनू को कोर्ट में भी पेश किया गया है. मोनू  पर आईपीसी की धारा 302, 368, 201, 147,148, 149, 435, 364, 365 387, 388 और 120 बी में मामला दर्ज है.

Advertisement

गौरतलब है कि, भिवानी हत्याकांड में जुनैद और नासिर की जलाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में डीग पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है. भवानी हत्याकांड के तीन आरोपी मोनू राणा, गोगी सहित रिंकू सैनी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 6 नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं. उन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है.

दरअसल, नासिर की पत्नी बरफिरना ने कहा कि हम पीड़ित परिजनों को राजस्थान पुलिस पर पूरा विश्वास है और हम मोनू मानेसर को फांसी की सजा देने की मांग करते हैं. बरफिरना सरकार द्वारा पीड़ित परिजनों को अभी तक मुआवजा राशि मुहैया नहीं कराई गई है. परिजन गरीब हैं और बच्चों के पालन पोषण में परेशानी आ रही है.

घर में जुनैद ही कमाने वाला था: पत्नी साजिदा

जुनैद की पत्नी साजिदा ने बताया कि घर में जुनैद ही कमाने वाला था और अब बच्चों के पालन पोषण में काफी दिक्कत आ रही है. इस बात की खुशी है कि मोनू मानेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसे फांसी की सजा होनी चाहिए.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि, भरतपुर जिले में पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद और नासिर की जीप में जलाकर हत्या कर दी गई थी. हरियाणा के भिवानी में 15 फरवरी की रात हुई इस घटना को गौ तस्करी से जोड़कर भी देखा गया. आरोप है कि कथित गोरक्षकों ने जुनैद और नासिर को किडनैप किया और फिर हत्याकांड को अंजाम दिया. इस साजिश में मोनू मानेसर का भी नाम आया था.

परिजन ने 16 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में मोनू मानेसर समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 17 फरवरी को पुलिस ने रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पांच टीम गठित की गई थीं जो आरोपियों की तलाश में हरियाणा में लगी हैं.

भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के 8 आरोपियों के फोटो जारी किए थे जिनमें 6 मई को मोनू राणा और गोगी को भरतपुर पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर, छह नामजद आरोपी अभी फरार हैं जो भरतपुर पुलिस के हाथ नहीं आ सके है.  भरतपुर पुलिस ने इन सभी आठ आरोपियों के फोटो जारी करते हुए इन पर 10-10 हजार रुपए का का इनाम 22 फरवरी 2023 को घोषित किया था.

Advertisement

राजस्थान के डीजीपी ने क्या कहा था?

राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने अगस्त महीने में एक बयान में कहा था, जुनैद-नासिर हत्याकांड में मोनू मानेसर सीधे तौर पर शामिल नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा था कि बैकग्राउंड में उसकी क्या भूमिका है, इसको लेकर जांच की जा रही है. डीजीपी ने यह भी कहा कि इसमें मुख्य मुद्दा इंटेलीजेंस का है, अगर इंटेलीजेंस इनपुट होगा तो वह पकड़ा जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने सफाई में कहा था कि डीजीपी के बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.

कौन है मोनू मानेसर?

मोनू मानेसर का पूरा नाम मोहित यादव है. वह मानेसर का रहने वाला है. यही वजह है कि वो अपने नाम में मानेसर लगाता है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. उसका एक छोटा भाई और एक बहन है. मोनू मानेसर शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. वो पिछले 10-12 वर्षों से बजरंग दल से जुड़ा है. वह पिछले कुछ सालों से गो तस्करों से मुठभेड़ के मामलों में शामिल पाया गया. शातिर मोनू पर एक युवक को गोली मारने का भी आरोप लग चुका है. इस मामले में वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. मोनू काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का सदस्य भी बताया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement