राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की थी. अब इस परिवार की आपसी कलह सड़क पर आकर कोर्ट कचहरी और पुलिस थाने तक पहुंच चुकी है. मंगलवार को पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ के प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को न्यायालय ने एक आदेश जारी किया.
इसमें सुभाष नगर थाने में पूर्व विधायक की पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिए गए हैं. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के पिता कन्हैया लाल धाकड़ ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर अपनी पुत्रवधू पद्मिनी और 6 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रार्थना की थी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पूर्व विधायक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई अंगदान की इच्छा
पत्नी ने वीडियो वायरल कर लगाए थे ये आरोप
दूसरी और पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी और उनकी इकलौती बेटी अवनी ने रविवार रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. इसमें अवनी ने अपने दादा और बुआ पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए मदद की अपील की थी. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी ने आरोप लगाया कि मेरे ससुर मुझे घर में नहीं रहने दे रहे हैं. मैं कहीं और जगह रहती हूं, तो मेरे पीछे गुंडे लगा देते हैं.
बताते चलें कि कांग्रेस के टिकट पर तीन आम चुनाव लड़कर चुनाव हार चुके और एक उपचुनाव में जीत का सेहरा बंधवा चुके मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने 4 अप्रैल 2024 को आत्महत्या कर ली थी. भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर स्थित अपने आवास में उन्होंने अपनी जान दे दी थी.
उस समय विवेक की पत्नी पद्मिनी, बेटी अवनी और उनके पिता कन्हैयालाल धाकड़ घर में मौजूद थे. विवेक धाकड़ की दो बहनें हैं. एक बहन अमेरिका में रहती है, जो अपने पति के साथ वही सेटल है. विवेक की दूसरी बहन सुभाष नगर मकान में रहती है और अविवाहित है.
प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में चल रहा है विवाद
विवेक धाकड़ की आत्महत्या के बाद इस परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व विधायक विवेक की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है और बेटी दसवीं पास कर चुकी है. न्यायालय के द्वारा अपनी पुत्रवधू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश एडवोकेट तुषार डांगी के माध्यम से प्राप्त किया.
पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ के प्रार्थना पत्र पर भीलवाड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम ने आईपीसी की धारा 306, 406, 506, 323 और 120 के अंतर्गत उनके बेटे विवेक धाकड़ की पद्मिनी के अलावा अनीता आर्य, वंदना सिंह, नर्मदा सिंह, कृष्णा देवी कावेरी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
बहू को मानते हैं बेटे की मौत का जिम्मेदार
पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ ने अपने इस्तगासे में बताया कि 25 अप्रैल को वह भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिले. उन्होंने बहू की शिकायत की थी फिर 5 मई को सुभाष नगर पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट दी. मगर, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया इसलिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी.
पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ ने अपने बेटे पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत के लिए अपने पुत्रवधू पद्मिनी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह उसे परेशान और प्रताड़ित करती थी. इसी वजह से उनके बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि उनके बेटे की मौत के बाद उनकी पुत्रवधू पद्मिनी परिवार को खत्म कर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करने की बात कहती थी.
वहीं, दूसरी और विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी ने भी पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिलकर अपने ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.