scorecardresearch
 

मेक्सिको में मिलीं Alien की ममी, दावे से हैरान दुनिया... पर पुख्ता सबूत पर उठ रहे सवाल

Mexico में दो छोटे-छोटे ममी मिले. देखने में लगता है कि किसी बाहरी दुनिया से आए एलियन. यह दावा किया एक यूएफओलॉजिस्ट ने. जो खुद को असल में एलियन की स्टडी करने वाला एक्सपर्ट मानता है. उसने मेक्सिको के सरकारी मंत्रियों और आला अधिकारियों को भी ये दो ममी दिखाए. कहा ये एलियन के ममी हैं. पर कहानी अलग है.

Advertisement
X
ये असली एलियन की ममी है या नहीं, इसका पता नहीं चल पा रहा है. (सभी फोटोः एपी)
ये असली एलियन की ममी है या नहीं, इसका पता नहीं चल पा रहा है. (सभी फोटोः एपी)

गजब की प्रदर्शनी लगाई गई. खुद को एलियन और UFO का एक्सपर्ट बताने वाले ने बाहरी दुनिया से लाई हुई दो एलियन ममी दिखाई. देखने पहुंचे मेक्सिको की सरकार के आला अधिकारी और कांग्रेस के लोग. खुद को UFO एक्सपर्ट बताने वाले व्यक्ति का नाम है जैमी मॉसन. जो एक पत्रकार है, एलियन के बारे में बहुत लिखता है. 

Advertisement

इस प्रदर्शनी में जैमी ने मेक्सिको की सरकार और कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सामने दावा किया कि ये दो एलियन ममी दूसरी दुनिया से आए हैं. जैमी का दावा है कि ये दोनों एलियन ममी 2017 में पेरू के पास मिले थे. ये आकार में छोटे हैं. दूसरा ये चॉक के रंग के दिखते हैं. दोनों की हथेलियों पर तीन-तीन उंगलियां हैं. इनके शरीर और सिर चिपके हुए हैं. 

Alien Mummy Mexico

जैमी ने कहा कि ये दोनों गैर-इंसानी जीव हैं, जिनकी उत्पत्ति हमारे जैसी तो एकदम नहीं है. उन्होंने इन दोनों को एलियन साबित करने के लिए लिखित शपथ भी खाई. उनका दावा है कि ये दोनों एलियन ममी 1000 साल से पेरू के पास एक जगह पर जमीन में दबी हुई थीं. 

जिससे जांच कराने की बात कही गई, उसी ने किया मना

Advertisement

इसके बाद मेक्सिको की नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी में इनकी कार्बन डेटिंग कराई गई. ताकि इनकी उम्र का सही पता चल सके. जिसे बाद में यूनिवर्सिटी ने खारिज कर दिया. इसके लिए उसने बयान जारी करके कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने इन दोनों एलियन ममी की जांच नहीं की. 

Alien Mummy Mexico

हालांकि, दुनियाभर के वैज्ञानिक जैमी मॉसन की बात से इत्तेफाक नहीं रखते. जैमी अक्सर यूट्यूब पर स्यूडोसाइंस की बातें करते हैं. ऐसे दावे करते हैं, जिनके सबूत नहीं होते. साथ ही अपनी हेल्थ सप्लीमेंट्स की ऑनलाइन शॉप चलाते हैं. उन्हें इस बात का भरोसा है कि मेक्सिको में एलियंस रहते हैं. किसी दिन अमेरिका इस बात का खुलासा भी करेगी. 

जिसने UFO देखा, उसने भी एलियन ममी के दावे को झूठा बोला

मेक्सिको की कांग्रेस के रयान ग्रेव्स, जो अमेरिकी नेवी में फाइटर पायलट थे. उन्होंने कहा कि उनका सामना UFO से हुआ था. उन्होंने जो एलियन यान देखा था, वह गोलाकार था, जिसके बीच में एक क्यूब था. रयान ग्रेव्स ने खुद इस साल अमेरिकी कांग्रेस के सामने अपनी बात रखी थी. 

Alien Mummy Mexico

रयान ने मेक्सिको की कांग्रेस को लिखा है कि जैमी मॉसन की कहानी झूठी है. मैं इस आदमी के स्टंट से बेहद दुखी हूं. वहीं दूसरी तरफ जैमी मॉसन को लॉ मेकर सर्गियो गुटिरेज लूना ने बुलाकर इस बारे में पूछा कि क्या ये सब सच है. क्योंकि वो इस दिलचस्प विषय को ढंग से समझना चाहते थे. क्योंकि इसके बारे में ज्यादा किसी को कुछ नहीं पता है. 

Advertisement

हालांकि, जैमी मॉसन की प्रदर्शनी की वजह से मेक्सिको के वैज्ञानिक हैरान हैं. जब ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ने अपना पल्ला झाड़ लिया तो लोगों को अब जैमी की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि जैमी को साल 2017 में कुछ ममी मिले थे. जिन्हें उन्होंने संभाल कर रखा था. सही समय पर दुनिया के सामने लाने की बात कर रहे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement