scorecardresearch
 

Israel के सपोर्ट में अमेरिका ने तैनात की खतरनाक परमाणु पनडुब्बी... ट्राइडेंट और टोमाहॉक मिसाइलों से लैस

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने अपनी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी भूमध्यसागर में तैनात कर दी है. इसमें 154 टोमाहॉक क्रूज मिसाइलें और 20 SLBM ट्राइडेंट मिसाइलों से लैस है. यह ओहायो क्लास गाइडेड मिसाइल सबमरीन है. पहली बार अमेरिका ने इस बात की घोषणा भी की है. जो आमतौर पर होता नहीं है.

Advertisement
X
ये है अमेरिका की ओहायो क्लास सबमरीन और उसमें से निकलती ट्राइडेंट ICBM मिसाइल.
ये है अमेरिका की ओहायो क्लास सबमरीन और उसमें से निकलती ट्राइडेंट ICBM मिसाइल.

अमेरिका ने पहली बार अपनी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती का खुलासा किया है. उसने कहा कि इजरायल और हमास युद्ध के बीच उसने अपनी ओहायो क्लास गाइडेड मिसाइल सबमरीन को भूमध्यसागर में तैनात कर रखा है. जिसमें दुनिया की सबसे खतरनाक और तेज गति से चलने वाली ट्राइडेंट मिसाइलें हैं. साथ ही 154 टोमाहॉक क्रूज मिसाइल भी. 

Advertisement

आमतौर पर ओहायो क्लास सबमरीन के तैनाती की जानकारी किसी को नहीं दी जाती. न ही इसमें लोड हथियारों की. यह चुपचाप समंदर में गोते लगाते हुए पेट्रोलिंग करती रहती हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका सेंट्रल कमांड ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 5 नवंबर को मिडिल ईस्ट में एक ओहायो क्लास सबमरीन आ चुकी है. 

Ohio CLass SUbmarine

अमेरिका का यह कदम हिज्बुल्ला को धमकाने और डराने के लिए है. ताकि वो और उसके साथी जैसे ईरान किसी भी तरह से इजरायल के खिलाफ गलत कदम न उठाएं. ओहायो क्लास सबमरीन की तैनाती की जानकारी इस तरह से देना दुनियाभर के एक्सपर्ट्स के लिए हैरान करने वाला कदम है. आइए जानते हैं इस पनडुब्बी और उसके हथियारों की ताकत... 

ओहायो क्लास सबमरीन... 

560 फीट लंबी. 42 फीट का बीम. सतह पर 22 किलोमीटर और पानी के अंदर 37 km प्रतिघंटा की रफ्तार. अधिकतम गति 46 km प्रतिघंटा. रेंज... जब तक खाना खत्म न हो. अधिकतम 800 फीट की गहराई तक जाती है. 15 ऑफिसर और 140 नौसैनिक रहते हैं तैनात. 21 इंच वाले मार्क 48 टॉरपीडो ट्यूब से लैस. 

Advertisement

Trident Missile Ohio Class Submarine

टोमाहॉक क्रूज मिसाइल... 

इस पनडुब्बी में 22 ट्यूब्स हैं. हर ट्यूब में 7 टोमाहॉक मिसाइलें रहती हैं. यानी कुल 154 मिसाइलें. 460 से 2500 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइल है ये. इसके कई वैरिएंट्स हैं. पनडुब्बी में सबमरीन लॉन्चड वर्जन लगाया जाता है. पनडुब्बी से निकलने के बाद 98 से 164 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए दुश्मन टारगेट पर सीधा अटैक. अधिकतम गति 913 किलोमीटर प्रतिघंटा. परमाणु हथियारों से लैस की जा सकती है. या फिर 450 किलोग्राम वजन के पारंपरिक हथियार से भी लोड किया जा सकता है. 

ट्राइडेंट मिसाइल... 

अमेरिका की ट्राइडेंट 2 या ट्राइडेंट डी5 एक सबमरीन लॉन्च्ड ICBM है. अमेरिका ने इसे ओहायो क्लास सबमरीन में तैनात किया है. इसकी रेंज फुल लोड के साथ 7800 और कम लोड के साथ 12 हजार किलोमीटर है. यह बाकी बैलिस्टिक मिसाइलों से रेंज में कम जरूर हो सकती है. लेकिन इसकी सटीकता, ज्यादा पेलोड और गति इसे बेहद घातक बनाती हैं. यह अपने साथ 14 वॉरहेड ले जा सकती है. इसके वॉरहेड्स दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा देने के लिए बनाए गए हैं. इसकी सटीकता का रेंज 90 मीटर है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement