मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं. इस बात की खोज बेहद जोर-शोर से कई सालों से चल रही है. दुनिया भर के कई देश और उनके वैज्ञानिक इस काम में लगे हैं. लेकिन अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आम लोगों के लिए एक प्रतियोगिता रखी है. जिसमें डेटा एनालिसिस करके यह बताना होगा कि मंगल ग्रह पर जीवन था या नहीं. होगा या नहीं. है या नहीं. अगर आप इस काम में सफल होते हैं. आपकी तकनीक नासा को पसंद आती है, तो आपको मिलेंगे 30 हजार डॉलर्स यानी करीब 23 लाख रुपये.
इस प्रतियोगिता को कराने में नासा की मदद कर रहा है क्राउड सोर्सिंग प्लेटफॉर्म हीरोएक्स (HeroX). इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने की आखिरी तारीख है 18 अप्रैल 2022. आप अपनी एलिजिबिलिटी यानी अहर्ता को इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. साथ ही आप इसकी पूरी जानकारी हीरोएक्स चैलेंज पेज पर जाकर देख सकते हैं.
इस प्रतियोगिता का मकसद है एक ऐसा टूल विकसित करना जो खुद-ब-खुद मंगल पर घूम रहे नासा के पर्सिवरेंस और क्यूरियोसिटी रोवर्स के स्पेक्ट्रोमीटर के डेटा को एनालाइज कर सके. इन दोनों रोवर्स के स्पेक्ट्रोमीटर मंगल ग्रह के पत्थरों और उनके अंदर मौजूद जैविक पदार्थों की जांच करते हैं. उनका डेटा नीचे धरती पर भेजते हैं. अब इन डेटा के एनालिसिस के लिए आपको टूल बनाना है.
Could Mars ever have supported life? This NASA challenge wants your help to find out https://t.co/17UHe8T91K pic.twitter.com/71EeLpNtsR
— SPACE.com (@SPACEdotcom) March 12, 2022
ऐसा माना जाता है और कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं कि मंगल ग्रह पर कभी जीवन था. वहां तरल पानी भी था. हालांकि जीवन को लेकर पुख्ता नहीं कहा जा सकता. लेकिन इसी बात की जांच करने के लिए तो मंगल ग्रह पर रोवर भेजे गए हैं. अब नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी मिलकर मंगल ग्रह से सैंपल लाने का मिशन करने जा रही है. ताकि धरती पर उसका विश्लेषण किया जा सके. जीवन की खोज या उससे जुड़े सबूतों की जांच हो सके.
नासा चाहता है दुनियाभर के लोग इस प्रतियोगिता में शामिल हों. ताकि दुनिया में मौजूद बेहतरीन डेटा एनालिस्ट या बुद्धिमान लोग उनकी मदद करके मंगल ग्रह पर जीवन के राज को खोल सके. ये पता कर सकें कि क्या भविष्य में भी मंगल ग्रह पर जीवन संभव है.