रूस के कॉस्मोनॉट यानी अंतरिक्षयात्री ओलेग कोनोनेंको ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा 879 दिन बिताने का रिकॉर्ड बनाया है. यह एक साथ का नहीं है. यह कुल मिलाकर है. उन्होंने अपने ही देश के जेनेडी पडाल्का के 878 दिन, 11 घंटे और 30 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लेकिन कोनोनेंको फिर स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं.
इस बार वो 5 जून 2024 को स्पेस स्टेशन के लिए भेजे जाएंगे. तब ओलेग अंतरिक्ष में 1000 दिन बिताने वाले रिकॉर्डधारी अंतरिक्षयात्री हो जाएंगे. जैसे ही 23 सितंबर 2024 को उनकी यात्री पूरी होगी. वो अंतरिक्ष में 1110 दिन बिता चुके होंगे. यह जानकारी रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट किया है.
सोवियत और रूसी कॉस्मोनॉट्स शुरू से ही स्पेसफ्लाइट में ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड बनाते आ रहे हैं. अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले अंतरिक्षयात्रियों की सूची में ऊपर के आठ रूस के ही हैं. 9वें नंबर पर अमेरिका यानी नासा की पेगी व्हिटसन हैं, जिन्होंने 675 दिन बिताए हैं.
रूसी कॉस्मोनॉट वैलेरी पोलियाकोव के पास एक उड़ान में 438 दिन रूसी मीर स्पेस स्टेशन पर बिताने का रिकॉर्ड है. यह जनवरी 1994 से मार्च 1995 के बीच का है. फ्रैंक रूबियो ऐसे अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 371 दिनों तक लगातार बिताया है. वो जमीन पर रूसी सोयुज स्पेसक्राफ्ट के जरिए लौटकर आए थे.
फिलहाल जो कोनोकेंको अपनी पांचवीं अंतरिक्ष उड़ान में हैं. वो एक्पीडिशन 70 के फ्लाइट इंजीनियर है. लेकिन उन्हें इस महीने वहां रुकना पड़ा क्योंकि कमांडर एंड्रियास मोगेंसन को स्पेसएक्स के क्रू-7 मिशन के साथ धरती पर आना पड़ा था. क्रू-7 की टीम को क्रू-8 के चार एस्ट्रोनॉट्स से बदला जाएगा. ये लोग 22 फरवरी को टेकऑफ करेंगे.