बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) का रंगारंग समापन हो गया. 11 दिन तक चले गेम्स में विभिन्न मुल्कों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया. राष्ट्रमंडल खेलों का 23वां सीजन मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के पांच शहरों में आयोजित किया जाएगा.
भारत 61 पदकों के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत 61 पदक जीते और वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा के बाद चौथे स्थान पर रहा.
भारत के नाम कुल 22 स्वर्ण पदक रहे, जो 2018 खेलों से 4 कम हैं, लेकिन इस बार निशानेबाजी खेलों का हिस्सा नहीं थी. गोल्ड कोस्ट में निशानेबाजों ने 7 स्वर्ण पदक जीते थे.
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती (Wrestling) में मिले. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते, जिसमें 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल रहे.