scorecardresearch
 

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा हुए इमोशनल, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर फैन्स के लिए लिखा ये पोस्ट

भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल नहीं होंगे. वह चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे हैं. नीरज ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें यह चोट हाल ही में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान लगी थी. इस टूर्नामेंट में नीरज ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था...

Advertisement
X
Neeraj Chopra (Getty)
Neeraj Chopra (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरज चोपड़ा चोट के कारण कॉमनवेल्थ से बाहर
  • हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता था

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल नहीं होंगे. वह चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे हैं. अब उन्होंने खुद भी इस बात की जानकारी दी है. नीरज ने ट्विटर पर फैन्स के लिए पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

इस पोस्ट में नीरज ने कहा कि मुझे भी कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाने का दुख है. नीरज ने बताया कि उन्हें यह चोट हाल ही में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान लगी थी. इस टूर्नामेंट में नीरज ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. यह इस चैम्पियनशिप में भारत का पहला सिल्वर मेडल था.

अमेरिका में हुई जांच में चोट का पता चला

नीरज ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मैं इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेल पाऊंगा. मुझे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन की वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां USA (अमेरिका) में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता चला है. जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के लिए रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है.'

Advertisement

नीरज ने आगे लिखा, 'मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम (कॉमनवेल्थ गेम्स 2022) में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा. फिलहाल मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा. जिससे मैं जल्द ही फील्ड पर आने की कोशिश करूंगा. देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं.'

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर रचा था इतिहास

टोक्यो ओलंपिक 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ग्रोइन एंजरी हुई है. इसी हफ्ते 24 जुलाई को अमेरिका में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल इवेंट था, यहां नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा. नीरज ने यहां 88.13 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

2003 के बाद यह पहली बार हुआ जब किसी भारतीय प्लेयर ने इस चैम्पियनशिप में कोई मेडल जीता हो. नीरज चोपड़ा को इसी फाइनल इवेंट के दौरान चोट लगी थी, तब उन्होंने पट्टी बांधकर अपनी थ्रो पूरी की थी.

 

Advertisement
Advertisement