आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 का खिताब भारतीय टीम (Team India) ने अपने नाम कर लिया है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. इस यादगार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी नेतृत्व क्षमता और दमदार बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने 76 रनों की अहम पारी खेलते हुए जीत की मजबूत नींव रखी, जिसकी वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. वहीं, कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए.