इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर है. दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़ों ने ऐसा कहर बरपाया है कि टेस्ट क्रिकेट में फिर से मज़ा आ गया है. लेकिन इस बीच यहां पर एक और खास चीज़ हुई. भारत के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर एजाज़ पटेल ने भी यहां दो ओवर डाले.
यह उस ऐतिहासिक बॉलिंग के बाद पहला मौका था, जब एजाज पटेल ने बॉलिंग की हो. यानी दिसंबर 2021 के बाद एजाज पटेल ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में बॉलिंग की.
खेल से जुड़े आंकड़े पेश करने वाले मोहनदास मेनन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एजाज पटेल से जुड़ा दिलचस्प नंबर बताया. उनके मुताबिक, एजाज पटेल ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ वॉनखेड़े मैदान में बॉलिंग की थी.
यहां एजाज पटेल को पारी में दस और मैच में कुल 14 विकेट मिले थे. उसके बाद उन्होंने किसी भी टेस्ट मैच में बॉलिंग नहीं की. तब से अबतक न्यूजीलैंड ने पांच टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से चार में एजाज पटेल शामिल नहीं थे.
इस बीच करीब 712 ओवर्स फेंके गए, लेकिन एजाज पटेल इसमें नहीं थे. अब जाकर उन्हें लॉर्ड्स में बॉलिंग करने का मौका मिला. यहां एजाज पटेल ने अभी तक दो ओवर फेंके हैं, जिसमें वह 22 रन लुटवा चुके हैं.
अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो यहां इंग्लैंड जीत के करीब है. मैच के तीन दिन हुए हैं, इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है और उसके पास पांच विकेट शेष हैं. स्टार बल्लेबाज जो रुट नाबाद हैं.