scorecardresearch
 

Anuradha Doddaballapur: अनुराधा डोडाबल्लापुर... बेंगलुरु की हृदय वैज्ञानिक, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहीं धमाल

भारत में पैदा हुईं अनुराधा डोडाबल्लापुर की क्रिकेटिंग जर्नी काफी रोचक है. 35 साल की अनुराधा फिलहाल जर्मनी की महिला टीम की कप्तानी कर रही हैं.

Advertisement
X
अनुराधा डोडाबल्लापुर (Claire Bargna)
अनुराधा डोडाबल्लापुर (Claire Bargna)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्मन टीम की कप्तान हैं अनुराधा डोडाबल्लापुर
  • मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट में कर रहीं रिसर्च

इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए हैं. इस रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करने पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानी स्पिनर राशिद खान का नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आता है. लेकिन एक महिला क्रिकेटर भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा.

Advertisement

बात हो रही है जर्मनी की महिला टीम की कप्तान अनुराधा डोडाबल्लापुर की, जिन्होंने ऑस्ट्रिया के खिलाफ अगस्त 2020 में टी20 इंटरनेशनल गेम में चार गेंदों में चार विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया था. अनुराधा ने उस दौरान जो स्टिग्लिट्ज, टूग्से कजांची, अनीशा नूकला और प्रिया सबू को लगातार गेंदों पर आउट किया. खास बात यह है कि इनमें से आखिरी तीन बल्लेबाज बोल्ड आउट हुई थीं.

कर्नाटक का किया प्रतिनिधित्व

बेंगलुरु में पैदा हुईं अनुराधा डोडाबल्लापुर की क्रिकेटिंग जर्नी काफी रोचक है. अधिकांश भारतीय बच्चों की तरह अनुराधा का बचपन टीवी पर मेन्स क्रिकेट देखकर और गलियों में गली क्रिकेट खेलकर बीता. बाद में बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई के दौरान अनुराधा क्रिकेट का चस्का लग गया. 1998-99 सीजन में वह कर्नाटक वुमेंस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रेनिंग ग्रुप से जुड़ गई. आगे चलकर अनुराधा डोडाबल्लापुर ने कर्नाटक के लिए अंडर-19 लेवल पर भी प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement

खेल के साथ-साथ अनुराधा डोडाबल्लापुर की पढ़ाई भी जारी रही. बेंगलुरु के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद अनुराधा मेडिकल जेनेटिक्स में मास्टर्स करने के लिए यूके चली गईं. वहां भी अनुराधा का क्रिकेट के प्रति लगाव जारी रहा और उन्होंने न्यूकैसल में क्लब और काउंटी स्तर पर क्रिकेट खेलना जारी रखा. साल 2011 में अनुराधा कार्डियोवास्कुलर बायोलॉजी में पीएचडी करने के लिए फ्रैंकफर्ट चली गईं, जिसने इस साइंटिस्ट के खेल करियर को बदल दिया.

anuradha

मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट में कर रहीं रिसर्च

उस समय फ्रैंकफर्ट में महिलाओं के लिए कोई क्रिकेट क्लब नहीं था. ऐसे में वह फ्रैंकफर्ट क्रिकेट क्लब (FCC) के साथ जुड़ गईं, जो एक मेन्स क्रिकेट क्लब था. साल 2013 में अनुराधा ने जर्सी में आयोजित वुमेंस टी20 यूरोपियन टूर्नामेंट में जर्मनी की ओर से भाग लिया. फिर साल 2017 में उन्हें जर्मनी की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. खेल से इतर अनुराधा फिलहाल मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर हार्ट एंड लंग रिसर्च में एक हृदय वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं.

अनुराधा ने जब ऑस्ट्रिया के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट चटकाए थे, तो भारत से भी कई लोगों ने शुभकामनाएं भेजी थीं. अनुराधा कहती हैं, 'उस दिन अन्य खिलाड़ियों द्वारा भी कुछ रिकॉर्ड बनाए गए थे, इसलिए मेरा यह रिकॉर्ड बस उनमें से एक था. लेकिन बाद में जर्मन क्रिकेट बोर्ड ने मुझे बताया कि मैंने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. किसी भी चीज में फर्स्ट आना हमेशा अच्छा होता है.'ger

Advertisement

महिला क्रिकेट में बदलाव चाहती हैं अनुराधा

अनुराधा महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के नजरिए से भी सहमत नहीं हैं. अनुराधा के मुताबिक, 'यदि कोई रिकॉर्ड टूट जाता है, तो लोग स्वतः ही यह मान लेते हैं कि यह पुरुषों की टीम से संबंधित होगा. पुरुष क्रिकेट को हर जगह मानक के रूप में देखा जाता है. मैंने हमेशा इस तरह के व्यवहार की निंदा की है, इसलिए लोग सोचते हैं कि मैं एक टफ इंसान हूं. लेकिन आपको खड़े होकर ऐसे लोगों को चुप करना होगा, खासकर यदि आप ऐसी स्थिति में हैं जहां आपकी आवाज से फर्क पड़ता हो.'

अनुराधा को बेंगलुरु की आती है याद

अनुराधा डोडाबल्लापुर को बेंगलुरु के खाने की काफी याद आती है. वह बताती हैं, 'मेरे परिवार के अलावा मुझे खाने की सबसे ज्यादा याद आती है, खासकर सड़क लगने वाले फास्ट फूड दुकानों की. मेरा घर डीवीजी रोड पर था और मुझे त्योहारों खासकर गणेश चतुर्थी के दौरान गांधी बाजार को सजा हुआ देखना काफी अच्छा लगता था. मुझे पुराने बेंगलुरु के चार्म को काफी मिस करती हूं.'

anu

अनुराधा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

35 साल की अनुराधा ने अबतक जर्मनी की महिला टीम के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान अनुराधा ने 23.30 के एवरेज से कुल 233 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो, इस क्रिकेटर के नाम 9.10 के एवरेज से 19 विकेट दर्ज हैं. अनुराधा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक रन देकर पांच विकेट रहा है. अनुराधा लेवल-3 क्रिकेट कोच भी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement