क्रिकेट फैन्स की दीवानगी किस कदर होती है, यह कहना मुश्किल होता है, क्योंकि कई बार टीम के हारने पर फैन्स टीवी तोड़ देते हैं. तो कभी जीत की खुशी में शहरभर में रैली निकाल देते हैं. मगर इंग्लैंड में एक फैन की कुछ हटकर दीवानगी देखने को मिली.
दरअसल, इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) खेला जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को यॉर्कशायर टीम ने डरहम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
12 मिनट में 8 कैन बीयर पी लुढ़का फैन
इस वीडियो में एक फैन अपनी फेवरेट टीम यॉर्कशायर की जीत की खुशी में लगातार एक के बाद एक 8 कैन बीयर पी जाता है. इसके बाद वह नशे में धुत होकर स्टैंड में ही कुर्सियों पर गिर भी जाता है. किसी ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया गया है कि इस फैन ने खुशी में 12 मिनट में 8 कैन बीयर पी ली थी.
वीडियो में जब वह फैन 8वीं कैन पीने के बाद लड़खड़ाता है, तब एक शख्स की आवाज सुनाई देती है, जो कह रहा होता है- 'अरे, वह गिरने वाला है और गिर गया.' जब मेडिकल टीम उस फैन को उठाने के लिए आती है, तब चारों ओर यॉर्कशायर, यॉर्कशायर के नारे गूंजते सुनाई देते हैं.
One more pint pic.twitter.com/KHtY9WT563
— Ollie Wilson (@Oliver_Wilson4) June 3, 2022
डेविड विली की कप्तानी पारी से जीती यॉर्कशायर टीम
मैच में डरहम टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर के मैच में 8 विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में यॉर्कशायर टीम ने 4 विकेट गंवाकर 210 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. यॉर्कशायर के लिए कप्तान डेविड विली ने 39 बॉल पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली.