इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन (4 मई) एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी. वह फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में गया था, जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने बराबर स्कोर किए थे. बाद में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के नियम के तहत इंग्लिश टीम को विजेता घोषित किया गया था.
यह पूरा वाकया इंग्लैंड की चौथी पारी के 43वें ओवर में घटा, जब स्ट्राइक पर जो रूट मौजूद थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर कप्तान बेन स्टोक्स. ट्रेंट बोल्ट के उस ओवर की पहली गेंद पर जो रूट ने पुल शॉट खेला और गेंद स्क्वायर लेग की ओर गई. इस दौरान बेन स्टोक्स रन लेने के लिए क्रीज से निकल आए थे, लेकिन खतरे को भांपते हुए वह अपनी क्रीज में जाने का प्रयास करने लगे.
इसी बीच फील्डर ने भी स्टोक्स को क्रीज से बाहर देखकर गेंद को स्टंप पर थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टोक्स से बल्ले से टकरा गई और उसकी दिशा बदल गई. इस घटना के बाद स्टोक्स ने अपने हाथ खड़े हुए इशारा किया कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
2019 विश्व कप फाइनल के आखिरी ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर स्टोक्स ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला था और मार्टिन गप्टिल ने गेंद को विकेटकीपर के छोर पर फेंकी. स्टोक्स ने अपनी क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव लगाई, उसी क्रम में गेंद उनके बल्ले से हटकर बाउंड्री की तरफ निकल गई और अंत में इंग्लैंड को छह रन मिले थे. बाद में यह घटना विवाद का कारण बनी थी क्योंकि दोनों टीमों के स्कोर बराबर होने के चलते मैच सुपर ओवर में चला गया था.