scorecardresearch
 

Eng vs NZ First Test: रोमांचक मैच में इंग्लैंड की जीत, जो रूट के धमाल से हारा न्यूजीलैंड

जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत हासिल की है. सीरीज का दूसरा मैच 10 मई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.

Advertisement
X
बेन स्टोक्स और बेन फोक्स (@Getty)
बेन स्टोक्स और बेन फोक्स (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड की पांच विकेट से जीत
  • जो रूट का शानदार शतक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 277 रनों के टारगेट को इंग्लैंड ने चौथे दिन हासिल कर लिया. इंग्लैंड की जीत में पूर्व कप्तान जो रूट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने चौथी पारी में नाबाद 115 रनों की पारी खेली. नए कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की यह पहली जीत रही.

Advertisement

एक समय मुश्किल में थी इंग्लिश टीम

277 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 69 रनों पर चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच 90 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को नई उम्मीदें प्रदान कीं. बेन स्टोक्स 110 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें पांच चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे. इसके बाद रूट ने बेन फोक्स (नाबाद 32 रन) के साथ नाबाद 120 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. रूट ने 115 रनों की नाबाद पारी में 12 चौके लगाए. न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने चार विकेट चटकाए.

अपनी पहली पारी में दोनों टीमें रही थीं फ्लॉप

न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 132 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में किवी टीम के लिए कोलिन डीग्रैंडहोम ने नाबाद 42 और टिम साउदी ने 26 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट चटकाए. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर ढेर हो गई. ओपनरों जैक क्राउली ने 43 और एलेक्स लीस ने 25 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए. वहीं काइल जेमिसन को दो सफलताएं मिली थीं.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बनाए थे 285 रन

पहली पारी में जल्द सिमट जाने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही थी और उसने 56 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने 195 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाला. डेरिल मिचेल ने 108 और ब्लंडेल ने 96 रनों की पारी खेली. हालांकि 251 के स्कोर पर मिचेल के आउट होने के बाद किवी पारी लड़खड़ा गई और उसने 35 रनों के अंदर पांच विकेट खो दिए. इंग्लैंड की ओर से मैटी पॉट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट झटके.

 

Advertisement
Advertisement