दुनिया के अलग-अलग हिस्से में कई तरह की लीग खेली जा रही हैं. ऐसे में किसी ना किसी दिन कोई रिकॉर्ड बनता ही रहता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका की एक लोकल लीग में बना है. किसी भी टी-20 मैच में दोनों टीमें एक ही स्कोर बना पाईं और यह किसी टाई मैच का सबसे कम स्कोर साबित हुआ. यहां दोनों टीमों का स्कोर 9 विकेट पर 30 रन ही रहा.
इस मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो श्रीलंका में खेली जा रहे मेजर क्लब टी-20 टूर्नामेंट में यह रिकॉर्ड बना है. यहां पर कालुतारा टाउन क्लब (KTC) और गाले क्रिकेट क्लब (GCC) के बीच टी-20 मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच 6-6 ओवर का ही कर दिया गया.
गजब ये हुआ कि दोनों टीमें अपने-अपने कोटे के ओवर में 30-30 रन ही बना पाईं और मैच टाई हुआ. दोनों टीमों के ही 9-9 विकेट गिरे थे. इस मैच में गाले क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग की, 6 ओवर में 30 रन बनाए. टीम की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया, जबकि चार खिलाड़ी 0 पर आउट हुए.यहां इशाका श्रीवर्धने ने 5 विकेट लिए, जबकि दो बॉलर्स को 2, 1 विकेट मिला. 1 रनआउट भी हुआ.
विरोधी टीम को 6 ओवर में 31 रनों का टारगेट मिला, लेकिन वह भी 30 रन बना पाई. यहां कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया, जबकि पांच बल्लेबाजों का स्कोर 0 रहा. यहां बॉलर्स ने 6 विकेट लिए जबकि 3 रनआउट देखने को मिले. ऐसे में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मैच टाई हो गया.
टूर्नामेंट के नियमों के हिसाब से सुपरओवर तभी होगा जब नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. श्रीलंका में चल रहीं अलग-अलग लीग में यहां पर बारिश की वजह से कई मैच धुल चुके हैं.