भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. भारतीय टीम अपने स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बिना इस सीरीज में उतर रही है. ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे हैं. भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाला क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम भी मजबूत दिखाई दे रही है.
दोनों ही टीमों के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं और वे इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ सकते हैं. ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक संघर्ष होने की पूरी उम्मीद है. आइए जानते हैं उन पांच बैटल्स के बारे में जो इस टी20 सीरीज का नतीजा तय कर सकते हैं-
1. केएल राहुल बनाम कैगिसो रबाडा: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं कैगिसो रबाडा 23 विकेट के साथ तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. फैन्स को रबाडा और कप्तान केएल राहुल की जंग का आगामी सीरीज में बेसब्री से इंतजार रहने वाला है. केएल राहुल जहां शानदार पारी खेलकर भारत को अच्छा स्कोर बनाने में मदद करना चाहेंगे. वहीं रबाडा राहुल को जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे.
2. ईशान किशन बनाम एनरिक नोर्किया: ओपनर ईशान किशन का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 418 रनों के साथ सीजन का अंत किया. ईशान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें एनरिक नोर्किया जैसे बॉलर्स से निपटना होगा. तेज गेंदबाज नोर्किया ने आईपीएल 2022 में छह मुकाबले खेलकर नौ विकेट चटकाए.
3. ऋषभ पंत बनाम तबरेज शम्सी: आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान पंत ने कुल 340 रन बनाए थे. पंत को पूरे सीजन में अपना विकेट गिफ्ट कर पवेलियन लौटते देखा गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंत अपनी इस आदत को सुधारना चाहेंगे. इसके लिए पंत को चाइनामैन बॉलर तबरेज शम्सी से निपटना होगा क्योंकि पंत स्पिनर्स को मारने के चक्कर में कई मौकों पर आउट हो चुके हैं.
4.डेविड मिलर बनाम हर्षल पटेल: गुजरात टाइटन्स (GT) को चैम्पियन बनाने में डेविड मिलर का अहम रोल रहा था. आईपीएल 2022 में कुल 481 रन बनाने वाले डेविड मिलर भारत के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं. मिलर के खिलाफ हर्षल पटेल कारगर साबित हो सकते हैं और दोनों के बीच काफी दिलचस्प जंग हो सकती है. हर्षल पटेल धीमी एवं यॉर्कर गेंदों से 'किलर मिलर' का टेस्ट लेने की कोशिश करेंगे.
5. एडेन मार्करम बनाम युजवेंद्र चहल: आईपीएल के 15वें सीजन में एडेन मार्करम ने शानदार खेल दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 47.63 की औसत से 381 रन बनाए थे. मार्करम भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते है. ऐसे में युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर इस बल्लेबाज के खिलाफ कारगर साबित होंगे. आईपीएल 2022 में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले चहल को अपनी स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फंसाने में महारत हासिल है.