भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज़ शुरू होने जा रही है. 9 फरवरी को नागपुर में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है. सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. पहले टेस्ट मैच से तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड बाहर हो गए हैं.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, जोश हेज़लवुड अभी पूरी तरह से अपनी चोट से नहीं उबरे हैं और वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. यहां तक कि दिल्ली टेस्ट में भी उनकी उपलब्धता पर संकट है. जोश हेज़लवुड ने बेंगलुरु के एलुर में हुए प्रैक्टिस कैंप में भी भाग नहीं लिया, इस दौरान वह बस साथ खिलाड़ियों की मदद करते ही नज़र आए. पहले मैच में जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ज्यादा बुरी खबर इसलिए भी है क्योंकि चोट की वजह से मिचेल स्टार्क भी पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. यह दोनों बॉलर ही ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ माने जाते हैं, ऐसे में इन दिनों का अब नहीं होना एक बड़ा संकट हो सकता है.
क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए BCCI का बड़ा फैसला, ये 4 प्लेयर टीम इंडिया के साथ जुड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद