भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. जहां इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में जीत हासिल की थी. वहीं भारत को वाइजैग (विशाखापत्तनम) और राजकोट टेस्ट में विजय प्राप्त हुई. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
राहुल चोट से पूरी तरह उबर चुके
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की इस मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. राहुल को जांघ की मांसपेशियों (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई थी, जिससे वह उबर चुके हैं. राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि राहुल ने पिछले सप्ताह 90 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी.
Smiles all around here in Rajkot 😃👌#TeamIndia win the 3rd Test by 434 runs and take a 2⃣-1⃣ lead in the Test series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/C5QeI757QN— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
इसी बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. सूत्र ने कहा, 'भारतीय टीम मंगलवार को रांची के लिए रवाना होगी और बुमराह को आराम मिलने की संभावना है. राहुल मैच फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और उनके टीम में शामिल होने की काफी संभावना है. उन्हें रांची टेस्ट के लिए उपलब्ध होना चाहिए.'
सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. वह इसके बाद चोट कारण अगले दो मैच नहीं खेल सके. बुमराह की बात करें तो वह पांच मैचों की इस सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम तीन मैचों में 17 विकेट हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. भारत इस सीरीज में अभी 2-1 से आगे है.
सिराज को दिया गया था दूसरे टेस्ट में आराम
बुमराह को आराम देने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 80.5 ओवर गेंदबाजी की है. गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया था. उन्होंने राजकोट टेस्ट में टीम में वापसी की थी. सिराज ने इस टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके थे. भारतीय टीम रांची में टेस्ट जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो घरेलू टीम को 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले 5वें और अंतिम टेस्ट के लिए बुमराह की काफी जरूरत होगी.
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
इंग्लैंड का स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला