भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज़ पर कब्जा करने के लिए उतरेगी. लेकिन पहले मैच में प्लेइंग-11 क्या होगी? टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 बताई है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले भी हैं.
रवि शास्त्री ने 9 जून को नई दिल्ली में होने वाले पहले मैच के लिए केएल राहुल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए चुना है. उनके बाद ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.
रवि शास्त्री बोले कि ऋतुराज और केएल राहुल ही ओपनिंग के लिए बेस्ट रहेंगे, अगर आप ईशान को खिलाते हैं तो आप उन्हें नंबर-3 पर लीजिए. उसके बाद श्रेयस-ऋषभ और हार्दिक पंड्या का नंबर आता है.
अगर बॉलिंग की बात करें तो रवि शास्त्री ने अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है. साथ ही अर्शदीप सिंह या रवि शास्त्री में से किसी एक को प्लेइंग-11 में लेने की सलाह दी है.
हैरानी की बात ये है कि रवि शास्त्री ने दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक फिनिशर का रोल अदा किया, इसी आधार पर 37 साल की उम्र में उनकी टीम इंडिया में वापसी भी हुई.
पहले टी-20 के लिए ये है रवि शास्त्री की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, हर्षल पटेल