scorecardresearch
 

IPL mega auction: हुड्डा-क्रुणाल से लेकर अश्विन-बटलर... मेगा ऑक्शन में 'दुश्मन बने दोस्त'

नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को साथ में मिला दिया है, जो कभी एक-दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे जिनमें दीपक हुड्डा-क्रुणाल पंड्या के अलावा रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर शामिल हैं.

Advertisement
X
Krunal-Hooda (File)
Krunal-Hooda (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ... कभी एक-दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे
  • हुड्डा-क्रुणाल के अलावा अश्विन-बटलर भिड़ गए थे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को साथ में मिला दिया है, जो कभी एक-दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे जिनमें दीपक हुड्डा-क्रुणाल पंड्या के अलावा रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर शामिल हैं.

Advertisement

आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे. बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है.

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

अश्विन और बटलर ने 2019 आईपीएल में रन आउट की घटना के बाद एक-दूसरे से दूरी बना ली थी. यह घटना राजस्थान रॉयल्स के 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जब अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया, क्योंकि वह उनके गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आए थे.

IPL2019: Ashwin Mankading (File)

वहीं, ऑलराउंडर हुड्डा पिछले साल बड़ौदा राज्य टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ झगड़े के बाद ‘बायो-बबल’ छोड़कर चले गए थे. संघ को भेजे गए ईमेल में हुड्डा ने क्रुणाल पर कई आरोप लगाए थे. हुड्डा ने कहा था कि क्रुणाल ने उन्हें खींचने की कोशिश की और चेताया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिए नहीं खेल पाएं.

Advertisement

क्रुणाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने से एक दिन पहले उप कप्तान हुड्डा होटल छोड़कर चले गए थे. इसके बाद संघ के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रवैए और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर पर सवाल उठाए थे.

हुड्डा को नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में, जबकि क्रुणाल  को 8.25 करोड़ में खरीदा है. हालांकि पिछले साल घरेलू टीम को छोड़ने के बाद हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला.

उन्हें 2017 में भारत की टी20 टीम में भी चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शामराह ब्रुक्स (44) का महत्वपूर्ण विकेट झटका था और 25 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया था जब टीम ने एक समय 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

Live TV

Beijing Winter Olympics: चीन में विंटर ओलंपिक की धूम, शख्स ने करवाया बिंग ड्वेन ड्वेन का हेयरकट, देखें वायरल वीडियो

Advertisement
Advertisement