scorecardresearch
 

KL Rahul Fitness: केएल राहुल का वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होना तय, अब इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. पहला मैच 29 जुलाई को होगा. ओपनर केएल राहुल को टीम में सेलेक्ट किया गया था, लेकिन फिटनेस के कारण उनका वेस्टइंडीज दौरे पर जाना रद्द हो सकता है. राहुल पिछले ही हफ्ते कोरोना की चपेट में भी आए थे. इससे पहले जर्मनी में उनकी सर्जरी भी हुई....

Advertisement
X
KL Rahul (Twitter)
KL Rahul (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा
  • दोनों टीमों के बीच पांच टी20 की सीरीज होगी

KL Rahul Fitness: वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम त्रिनिदाद पहुंच गई हैं. इसमें फैन्स के लिए एक बुरी खबर यह आई है कि स्टार ओपनर केएल राहुल टीम के साथ वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं. इसका बड़ा कारण उनकी फिटनेस है.

Advertisement

दरअसल, केएल राहुल ने हाल ही में जर्मनी में सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह रिकवर हुए ही थे कि उन्हें कोरोना ने चपेट में ले लिया. राहुल ने कोरोना से भी जंग जीत ली है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है. कोरोना के बाद राहुल को थोड़ी कमजोरी सी है.

यही वजह है कि केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है. यह बात ईएसपीएन क्रिकइंफो ने भी अपनी रिपोर्ट में बताई है. वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल इस दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

जर्मनी से सीधे बेंगलुरु पहुंचे थे केएल राहुल

केएल राहुल इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मौजूद हैं. यहां वह चोट और कोविड से रिकवर हो रहे हैं. पिछले महीने यानी जून में ही राहुल की जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी. इसके बाद राहुल सीधे बेंगलुरु एनसीए में ही आ गए थे. यहीं उन्हें कोविड भी हुआ. 

Advertisement

बता दें कि केएल राहुल को वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में सेलेक्ट कर लिया गया था. मगर यह भी शर्त रखी गई थी कि विंडीज दौरे पर जाने से पहले राहुल को एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. मगर अब यह बात सामने आई है कि मेडिकल टीम ने राहुल को कुछ और समय आराम करने की सलाह दी है. 

पूरी तरह रिफ्रेश होकर जिम्बाब्वे जाना चाहेंगे राहुल

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 और 7 अगस्त को होने वाले सीरीज के आखिरी दो टी20 मैच तक फिट हो सकते हैं. मगर टीम मैनेजमेंट उन्हें भेजने का रिस्क नहीं लेना चाहेगा.

वह चाहते हैं कि अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक राहुल पूरी तरह फिट रहें. यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा हैं. हालांकि, टीम इंडिया मेजबान होने के नाते पहले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement