scorecardresearch
 

ENG vs NZ Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के करीब इंग्लैंड टीम, न्यूजीलैंड को चमत्कार की जरूरत

लॉर्ड्स टेस्ट में मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने 277 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं...

Advertisement
X
Joe Root in ENG vs NZ lords test (@ECB)
Joe Root in ENG vs NZ lords test (@ECB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉर्ड्स में इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड टेस्ट जारी
  • कीवी टीम ने दिया 277 रनों का टारगेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच दो जून से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 277 रनों का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में अब भी दो दिनों का खेल बाकी है और इंग्लैंड को सिर्फ 61 रनों की ही जरूरत है. फिलहाल, पूर्व कप्तान जो रूट 77 और बेन फोक्स 9 रन बनाकर नाबाद हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड चौथे दिन लंच से पहले जीत दर्ज कर सकता है.

न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 5 विकेटों की जरूरत

वहीं दूसरी ओर मेहमान न्यूजीलैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड टीम के 5 विकेट चटकाने होंगे. कीवी टीम के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा, पर नामुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करने की जरूरत है. कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने अब तक 4 और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट झटका है.

मुश्किल पिच पर डेरेल मिचेल ने खेली शतकीय पारी

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने पहली पारी में 132 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड टीम मैदान में उतरी, तो उसने शुरुआत अच्छी की. इंग्लैंड ने पहला विकेट 59 रन पर गंवाया, लेकिन उसके बाद मेजबान टीम संभल नहीं सकी और 141 रनों पर ही ढेर हो गई.

पहली पारी में 9 रनों से पीछे रहने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में वापसी की और शानदार तरीके से 285 रन बना दिए. मुश्किल पिच पर डेरेल मिचेल ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि टॉम ब्लंडेल ने 96 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम के सामने 277 रनों का टारगेट सेट किया.

 

Advertisement
Advertisement