न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच दो जून से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 132 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद उसने शानदार वापसी की और दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 236 रन बना लिए.
इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड पर 227 रनों की मजबूत लीड बना ली है. फिलहाल, डेरेल मिचेल 97 रन और टॉम ब्लंडेल 90 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 180 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.
मेजबान इंग्लैंड टीम भी पहली पारी में कमाल नहीं दिखा सकी थी और सिर्फ 141 रन बनाकर ही सिमट गई. इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 9 रनों की बढ़त ही बना सकी थी. पहली दोनों पारियों के 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए हैं.
A partnership worth 180* runs 🔥
— ICC (@ICC) June 3, 2022
What a comeback with the bat from New Zealand!#WTC23 | #ENGvNZ | https://t.co/MlW5cS6Gro pic.twitter.com/NOwN6jFK3S
पहले जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने कहर बरपाया
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने लंच तक 39 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम के 102 रनों पर 9 खिलाड़ी आउट हुए. आखिर में टिम साउदी ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन बनाते हुए टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टेस्ट से डेब्यू करने वाले मैटी पॉट्स और अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट झटके. इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता को मिली.
A lead of 9 runs after the first innings.
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/w7vTpJeQUh
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/VyifbD7Zhf
साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
इसके बाद इंग्लैंड टीम मैदान में उतरी, तो उसने शुरुआत अच्छी की. इंग्लैंड ने पहला विकेट 59 रन पर गंवाया, लेकिन उसके बाद मेजबान टीम संभल नहीं सकी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट ने कमाल दिखाना शुरू किया और इंग्लैंड को 141 रनों पर रोक दिया.
इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने 43 रन बनाए. गेंदबाजी में साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए. काइल जेमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिया.