Babar Azam fitness: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपने पीक पर हैं. उनका फॉर्म बेहद शानदार चल रहा है. अपने खेल के दम पर बाबर आजम पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छाए हुए हैं. मगर उन्हें भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है.
बाबर को यह ट्रोल किसी और वजह से नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस के कारण झेलना पड़ रहा है. लोग बाबर को उनके बाहर निकलते पेट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से तुलना कर रहे हैं.
'पेट बाहर आ रहा है. इसका कुछ करो'
दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इन दिनों नीदरलैंड दौरे पर हैं. यहां पाकिस्तान टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बीच कप्तान बाबर ने अपने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. बस इन्हीं फोटोज को लेकर यूजर्स ने बाबर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि बाबर का पेट बढ़ रहा है. इसको कम करना चाहिए.
एक पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट किया, 'भाई पेट बाहर आ रहा है. इसका कुछ करो. रोहित शर्मा ना बन जाना.' इसी पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शायद आपका मतलब इंजमाम उल हक होगा दोस्त.'
Bhai pait bahir aarha ha iss ka kuch karo.. Rohit sharma na ban jana..
— Aman Ullah 🇵🇰🇵🇰 (@AmanUll06574597) August 17, 2022
Bhai fitness pr focus krain Baki ap favourite Hain love u king...
— Faiz Ur Rehman Ali Khan (@FaizUrRehmanAl1) August 17, 2022
Work more on fitness if you want to play till 36-37 mate
— Nikhil Rajput (@wtf_nikkk) August 17, 2022
रोहित बनने के लिए 3 दोहरे शतक जड़ने होंगे
बाबर आजम की रोहित शर्मा से तुलना करने पर कुछ फैन्स नाराज भी हुए. उन्होंने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'रोहित शर्मा बनने के लिए 3 दोहरे शतक (वनडे में) लगाने पड़ेंगे. बाबर आजम महान बल्लेबाज है, लेकिन उसकी तुलना रोहित शर्मा से नहीं करें.'
Rohit Sharma bnane k liye bhai 3 dohare satak lagane padege.. babar is great bestmen but can't compare with Rohit Sharma.
— Divyesh Jadav (@Divyesh23701778) August 18, 2022
इसी महीने आमने-सामने आएंगे रोहित-बाबर
बता दें कि इसी महीने भारत और पाकिस्तान का मैच भी फैन्स को देखने के लिए मिलेगा. इसमें दोनों कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम आमने-सामने आएंगे. दरअसल, 27 अगस्त से UAE में एशिया कप खेला जाना है. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.