scorecardresearch
 

IND vs ENG 2nd ODI: 'मुझे समझ में नहीं आता भाई...', विराट कोहली की फॉर्म पर हुआ सवाल तो बोले रोहित शर्मा

लॉर्ड्स वनडे में इंग्लेैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली ने सिर्फ 16 रन बनाए...

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज
  • दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर

IND vs ENG 2nd ODI: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से ज्यादा समय से बड़े स्कोर के लिए तरस रहे हैं. अब हालत यह है कि कोहली 20-30 रन बनाने के लिए भी स्ट्रलग कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली के साथ ऐसा ही चल रहा है, मगर इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने उनका सपोर्ट किया है.

Advertisement

रोहित ने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा कि फॉर्म तो सभी खिलाड़ियों की ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन कोहली ने करियर में इतने रन और शतक बनाए हैं. उनमें क्वालिटी है. बड़े प्लेयर को फॉर्म में लौटने के लिए एक या दो पारी अच्छी चाहिए.

'कोहली पर बात क्यों हो रही, मुझे समझ नहीं आता'

लॉर्ड्स वनडे हारने के बाद रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इस समय कोहली को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस पर रोहित ने तपाक से पूछा कि क्यों हो रही है? मुझे समझ में नहीं आता भाई. इसके बाद रोहित ने जवाब देते हुए कहा, 'इतने साल से खेल रहे हैं. कितने सारे मैच खेले हैं. इतने बढ़िया बल्लेबाज हैं, तो उनको आश्वासन की जरूरत नहीं है.'

रोहित ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर-नीचे जाता रहता है. यह जीवन का ही हिस्सा है. सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. ऐसे जो प्लेयर इतने साल खेले हैं. इतने रन बनाए हैं. इतने सारे मैच जिताए हों. उनको एक या दो पारी की जरूरत होती है बस. यह मेरा मानना है, बाकियों का भी यही मानना होगा.'

Advertisement

'खिलाड़ी की क्वालिटी कभी खराब नहीं होती'

भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, 'इस पर चर्चा होती रहती है, लेकिन हमें सोचना चाहिए कि हम सालों से देखते आ रहे हैं कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है और उनका फॉर्म ऊपर-नीचे हुआ है. मैंने पहले भी कहा है कि खिलाड़ी के अंदर जो क्वालिटी होती है, वह कभी खराब नहीं होती है. मुझे लगता है कि हमें यही ध्यान में रखना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'बंदे (कोहली) ने इतने रन बनाए. उनकी एवरेज देखिए. इतने शतक बनाए हैं. उन्हें अनुभव है इस बात का, लेकिन मैच तो सभी के खराब होते हैं. ऐसा कोई प्लेयर नहीं आया, जिसने जब-जब मैच खेले, तब-तब शानदार ही प्रदर्शन किया हो. यह खराब दौर सभी के जीवन में आता है. पर्सनल लाइफ में भी आता है.'

टीम इंडिया की लॉर्ड्स वनडे में 100 रनों से हार

लॉर्ड्स वनडे में टीम इंडिया को 247 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 146 रन ही बना सकी और 100 रनों से मैच गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके. जबकि कोहली ने 25 बॉल खेलकर सिर्फ 16 रन ही बनाए थे.

 

Advertisement
Advertisement