scorecardresearch
 

Shubman Gill Ind Vs Zim: शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, वनडे में पहला शतक जड़ते ही छोड़ दिया सचिन तेंदुलकर को पीछे

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा है. 130 रनों की इस पारी में शुभमन ने कमाल की बल्लेबाजी की. वनडे में यह उनकी पहली सेंचुरी है और इसी पारी में उन्होंने एक रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा है.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar-Shubman Gill (File Pic)
Sachin Tendulkar-Shubman Gill (File Pic)

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने पहाड़-सा स्कोर बनाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए और टीम की ओर से सबसे बड़े स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रहे. जिन्होंने यहां पर अपने करियर का पहला शतक जड़ा, शुभमन ने सिर्फ 97 बॉल में 130 रनों की पारी खेली. 

पहले मैच में ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. कप्तान केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद उन्होंने पहले शिखर धवन और फिर ईशान किशन के साथ कमाल की बल्लेबाजी की. 

Advertisement

शुभमन गिल के बल्ले से निकला एक-एक शॉट उनकी बेहतरीन तकनीक को दिखा रहा था. अपनी पारी में शुभमन ने कुल 97 बॉल खेलीं और 130 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का जमाया. शुभमन गिल ने इस दौरान 134 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए.

शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी 51 बॉल में पूरी की, लेकिन उसके बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ा दी और लगातार बाउंड्री की बरसात कर दी. शुभमन ने अपना शतक सिर्फ 82 बॉल में पूरा कर लिया, यानी आखिरी 50 रन उन्होंने सिर्फ 31 बॉल में बना डाले.


सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ दिया पीछे

शुभमन गिल की ये धमाकेदार पारी हर किसी को याद रहेगी, यह उनके करियर का पहला वनडे शतक रहा. साथ ही वह उस क्लब में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने हरारे में जाकर सेंचुरी जड़ी है. अभी तक हरारे में 9 भारतीय बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं, उनमें सबसे ज्यादा स्कोर शुभमन गिल के नाम ही है. 

हरारे में शतक जड़ने वाले भारतीयों की लिस्ट 
•    शुभमन गिल- 130
•    अंबति रायडु- 124*
•    सचिन तेंदुलकर- 122*
•    युवराज सिंह- 120
•    शिखर धवन- 116
•    विराट कोहली- 115
•    केदार जाधव- 105*
•    मोहम्मद कैफ- 102*
•    केएल राहुल- 100*

बता दें कि शुभमन गिल ने अभी भारत के लिए सिर्फ 9 ही वनडे मैच खेले हैं. 22 साल के शुभमन ने अभी तक 71.29 की औसत से 499 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक भी हैं. वनडे में शुभमन गिल की पिछली पारियों को देखें तो वह लगातार रन बना रहे हैं. अपने पिछले 6 वनडे मैच में शुभमन ने 130, 33, 82*, 98*, 43, 64 रन बनाए हैं. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement