scorecardresearch
 

Sri lanka Squad for Pakistan Test Series: श्रीलंका में संकट के बीच दूसरी सीरीज, पाकिस्तान से टेस्ट के लिए टीम का ऐलान

श्रीलंका ने हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. अब पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज होना है...

Advertisement
X
Sri lanka Test Team (Twitter)
Sri lanka Test Team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा
  • आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में क्रिकेट

Sri lanka Squad for Pakistan Test Series: श्रीलंका इन दिनों हालात अच्छे नहीं हैं. यहां के नागरिकों ने सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी है. श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं. देश भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों के लिए भोजन और दवाइयों जैसी जरूरी चीजों को खरीदना भी दूभर हो गया है.

Advertisement

मगर इसी बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपने मैच जारी रखे हैं. हाल ही में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज हारी है. जबकि पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज में जीत दर्ज की. इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले गए. यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही.

अब पाकिस्तान की टीम आएगी श्रीलंका दौरे पर

संकट के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम अब अपनी बाकी सीरीज भी जारी रखना चाह रही है. अब पाकिस्तान टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी. इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए श्रीलंका ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. श्रीलंका की ही मेजबानी में अगले महीने एशिया कप भी होना है, जो शिफ्ट किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों की हुई श्रीलंकन टीम में वापसी

Advertisement

दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली टीम में ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और स्पिनर जेफरी वेंडरसे को जगह मिली है. यह कोरोना संक्रमण की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. महीश तीक्ष्णा और रमेश मेंडिस को भी स्क्वॉड में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए ओपनर पथुम निसंका को भी टीम में जगह दी गई.

श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट - 16 जुलाई से गॉल में होगा
  • दूसरा टेस्ट - 24 जुलाई से कोलंबो में होगा

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की स्क्वॉड

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजया डिसिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांडीमल, रमेश मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा, दिलशान मदुशंका, प्रभात जयसूर्या, दुनिथ वेलालेज और जेफरी वेंडरसे.

 

Advertisement
Advertisement