IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जो टीम पर भारी पड़ा और आखिर में 100 रनों के अंतर से बड़ी हार झेलनी पड़ी. रोहित ने पिच को देखकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उन्हें 'धोखा' मिला.
यह बात मैच हारने के बाद खुद रोहित शर्मा ने स्वीकार की है. उन्होंने हार का जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को तो बताया, लेकिन साथ में कहा कि उन्हें पिच से भी धोखा मिला है. रोहित ने कहा कि उन्होंने जिस तरह का अंदाजा लगाया था, उसके उलट हुआ और दूसरी पारी में पिच की हालत देखकर वह खुद चौंक गए थे.
'खराब बल्लेबाजी के कारण मैच गंवा दिया'
मैच के बाद रोहित ने कहा, 'हमने मैच में शानदार गेंदबाजी के साथ शुरुआत की थी. बीच में मोईन अली और डेविड विली ने पार्टनरशिप कर मैच बनाया. इसका मतलब ऐसा नहीं की टारगेट हासिल करने लायक नहीं था, लेकिन हमने खराब बल्लेबाजी कर मैच गंवा दिया. मैच में हमें कैच भी पकड़ने चाहिए थे. इस पर हम कई बार बात कर चुके हैं.'
रोहित ने कहा, 'मैं पिच को देखकर चौंक गया गया था. इसे देखकर लग रहा था कि यह पिच मैच आगे बढ़ने के साथ बेहतर होती जाएगी, लेकिन वह और भी मुश्किल हो गई. इस तरह की टीम के खिलाफ उतरने के लिए आपके पास 5 बेस्ट बॉलर और एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है. इससे निचला क्रम बढ़ गया.'
उन्होंने कहा, 'ऐसे में आपके टॉप ऑर्डर को पूरा ध्यान रखना होता है. इनमें से कोई एक लंबी पारी खेले. अब तीसरा मुकाबला यानी मैनचेस्टर मैच काफी रोमांचक होगा. हालात के हिसाब से हम अपने में बदलाव करेंगे.'
England win the second #ENGvIND ODI. #TeamIndia will look to bounce back in the series decider on Sunday. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
Scorecard 👉🏻👉🏻 https://t.co/N4iVtxbNBF pic.twitter.com/9pjXrRktJH
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके
दरअसल, पहले मैच की तरह दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मगर इस बार इंग्लैंड टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे पारी बनाते हुए 246 रन बना दिए. इसमें मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. जबकि युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
इसके बाद 247 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ही खराब रही. टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके. जबकि कोहली ने 16 और धवन ने 9 रन बनाए. यहां से हार्दिक पंड्या (29), रवींद्र जडेजा (29) और सूर्यकुमार यादव (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी नाकाम ही रहे.
इस तरह पूरी भारतीय टीम 146 रनों पर आकर ढेर हो गई और 100 रनों के अंतर से यह मैच गंवा दिया. इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 24 रन देकर 6 बड़े विकेट झटके.