Advertisement
पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय खेल प्रेमियों को बड़ी उम्मीदें हैं. नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, निकहत जरीन, विनेश फोगाट, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी पदक के प्रबल दावेदार होंगे. इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को गौरवान्वित किया है. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. पेरिस में उनसे फिर से चमत्कार की उम्मीद की जा रही है. पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में अपने कौशल से दुनिया को चौंकाया है. वह इस बार भी पदक लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने युगल बैडमिंटन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पेरिस में उनके पदक जीतने की संभावनाएं काफी मजबूत हैं. निकहत जरीन और विनेश फोगाट ने कई बार देश का मान बढ़ाया है. मीराबाई चानू तथा लवलीना बोरगोहेन भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. इनके साथ ही कई अन्य उभरते हुए खिलाड़ी भी पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए आशा की किरण साबित हो सकते हैं.
पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है जिसमें खेल अधिकारी भी शामिलहैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा.