अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप का समापन 29 जून को बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले के साथ हो गया. भारत टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चैम्पियन बना. भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप जीतने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान बन गए.
टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया, जिन्होंने आधुनिक क्रिकेट कोचिंग के भारी दबाव के बीच भी गरिमा और शालीनता से कामयाबी तक के सफर की बानगी दी. इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब अगला टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा.