scorecardresearch
Advertisement

पॉइंट्स टेबल

TEAMS P W L T PTS. NRR
IND(Q) 9 9 0 0 18 +2.570
SA(Q) 9 7 2 0 14 +1.261
AUS(Q) 9 7 2 0 14 +0.841
NZ(Q) 9 5 4 0 10 +0.743

 

क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल

 
 
 

क्रिकेट विश्व कप 2023 समाचार

 

फोटो

 

वर्ल्ड कप का सफर

 
1974
1975

क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया. क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा चैम्पियन बनी थी.

1976
1978

1979 दूसरा विश्व कप भी इंग्लैंड में खेला गया था. वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का कारनामा किया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ विवियन रिचर्ड्स की नाबाद 138 रनों की धमाकेदार पारी विशेष रही.

1980
1982
1983

1983 विश्‍व कप का आयोजन एक बार फिर इंग्लैंड में हुआ. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाते हुए विश्व चैम्पियन बनकर दिखाया था. लॉर्ड्स में भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रनों से हैरतअंगेज जीत दर्ज कर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लॉयड की विंडीज टीम को लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया था.

1985
1986

1987 का विश्व कप पहली बार इंग्लैंड से बाहर आयोजित किया गया था. इस बार मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से की. रन रेट के आधार पर भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही, लेकिन सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड से हार मिली. फाइनल में इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया पहली बार चैम्पियन बनी.

1988
1990
1992

1992 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रलिया और न्‍यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेला गया. टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान चैम्पियन बना था. इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को और फाइनल में इंग्लैंड को मात दी.

1993
1995

1996 का विश्व कप भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था. श्रीलंका ने पूरे टूर्नामेंट में सभी को हैरान किया. सेमीफाइनल में उसने भारत को हराया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पहली बार विश्व कप का खिताब हासिल किया.

1997
1998
1999

1999 में हुए वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की. कुछ मैच स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और आयरलैंड में भी खेले गए. यह वही विश्व कप था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल टाई रहा. बेहतर रनगति के कारण फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम एकतरफा मैच में पाकिस्तान को हरा चैम्पियन बनी.

2001
2002

दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या की मेजबानी में खेले गए 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम की फाइनल में दुर्दशा हुई और कंगारू टीम ने 125 रनों से मात दी.

2004
2005
2007

2007 वर्ल्ड कप का मेजबान वेस्टइंडीज रहा. भारत और पाकिस्‍तान दोनों अपने-अपने ग्रुप में एक ही मैच में ही जीत पाए, जिससे उन्‍हें पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा. फाइनल में इस बार ऑस्‍ट्रेलिया के सामने श्रीलंका की टीम थी. डकवर्थ लुईस नियम के सहारे ऑस्ट्रेलियाई चैम्पियन बनी.

2009
2010

यह वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में हुआ. 1983 में पहली बार चैम्पियन बनने के 28 साल बाद भारत ने एक बार फिर इतिहास रच डाला. भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बनी, जो दो या इससे अधिक बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रही. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत पहला ऐसा मेजबान बना, जिसने वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले कोई टीम अपनी धरती पर ऐसा नहीं कर पाई.

2013
2014
2015

2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेला गया था. फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीता. अपना आखिरी वनडे खेल रहे कप्तान माइकल क्लार्क के दर्शनीय अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दी.

2016
2018

विवादास्पद बाउंड्री की गिनती के नियम के आधार पर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता था. लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल टाई रहा और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर जाकर छूटा. इसके बाद आईसीसी का बाउंड्री नियम लागू किया गया, जिसके तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

2020
 
 

क्विज

क्या आप जानते हैं?
UPSC पास कर किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में लिया था हिस्सा? बिना गूगल सर्च किए दें जवाब

पोल

क्या टीम इंडिया के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को एक और मौका मिलना चाहिए?
 
लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद थी. कप्तान रोहित शर्मा पहली बार वनडे विश्व चैम्पियन बनने का सपना संजोए थे, लेकिन पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व क्रिकेट की शीर्ष टीम है. टीम ने भारत के खिलाफ पहले मैच सहित लगातार दो हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन फिर लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.
Advertisement