Lava ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस सेल में सिर्फ 26 रुपये में आप स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीद पाएंगे. ProWatch ZN और Probuds T24 की कीमत क्रमशः 2599 रुपये और 1299 रुपये है.
इन दोनों ही डिवाइसेस को आप सिर्फ 26 रुपये में लावा की रिपब्लिक डे सेल से खरीद पाएंगे. हालांकि, ये ऑफर सिर्फ शुरुआती 100 यूनिट्स के लिए है. सेल शुरू होने के बाद ProWatch ZN और Probuds T24 की शुरुआती 100 यूनिट्स को आप 26 रुपये में खरीद सकेंगे.
76वें रिपब्लिक डे के मौके पर लावा ने इस सेल का ऐलान किया है. सेल में आपको 76 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. ये सेल 26 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. आप इसे लावा के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीद सकेंगे. ध्यान रहे कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है.
यह भी पढ़ें: Lava ProWatch V1 भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है GPS, इतनी है कीमत
अगर आप ProWatch ZN और Probuds T24 और इस कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक्टिव रहना होगा. सेल 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें आप 100 यूनिट्स को 26 रुपये में खरीद पाएंगे.
ProWatch ZN स्मार्टवॉच में 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. ये वॉच 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. आप इसे दो कलर ऑप्शन- वेलेरियन ग्रे और ड्रैगन ग्लास ब्लैक में खरीद सकते हैं. इसमें आपको SpO2, स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Duo 5G हुआ लॉन्च, डुअल स्क्रीन वाला सस्ता फोन, मिलेगा 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
वहीं Probuds T24 को कंपनी ने दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था. इसमें डुअल पेयरिंग फीचर मिलता है. यानी आप इस ईयरबड्स को दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. ये बड्स 10mm ड्राइवर के साथ आता है, जो पावरफुल साउंड और बेहतरीन बास डिलीवर करता है. इसमें क्वाड माइक ENC टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी की मानें तो डिवाइस 45-घंटे प्ले टाइम के साथ आता है.