Samsung Galaxy S23 को आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन आकर्षक कीमत पर प्रमुख आउटलेट पर उपलब्ध है. आप इस फोन पर 18 हजार रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया था.
आप इस हैंडसेट को 46,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. ये कीमत स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके अलावा डील को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रही डील की डिटेल्स.
सैमसंग का ये फोन 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Samsung.com पर उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी इस पर 18 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद हैंडसेट की कीमत घटकर 46,999 रुपये हो जाती है. इसी कीमत पर ये फोन Flipkart पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra का नया वेरिएंट लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी
इसके अलावा आप 7 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट स्टूडेंट ID पर हासिल कर सकते हैं. सैमसंग ये ऑफर्स स्टूडेंट्स को दे रही है. इसके अलावा 10 परसेंट की छूट Samsung Axis Bank कार्ड यूज करने पर मिल रही है.
Samsung Galaxy S23 5G में 6.1-inch का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM मिलेगा. डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G का Airtel एडिशन लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G फोन
इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी और 10MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस 3900mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फोन को 2026 तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. यानी इसमें Android 17 तक का अपडेट मिलेगा.
हैंडसेट IP68 और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन 25W की वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.