scorecardresearch
 

'आपके दोस्त ने आपका नंबर दिया है...' जज के साथ हुई साइबर ठगी, भूलकर भी ना करें ये गलती

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जिसमें एक एडिशन सेशन जज गिरफ्त में आ गए हैं. दरअसल, स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से जज को फंसाया. इसके बाद जज को कुछ फोटो भेजीं, उसके बाद QR Code सेंड किया. आखिर में जाकर जज एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं, जिसमें आम आदमी से लेकर नेता और सेलिब्रिटी तक फंस रहे हैं. अब साइबर ठगों के जाल में एक एडिशन सेशन जज फंस चुके हैं. स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से उनके बैंक अकाउंट से रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एडिशन सेशन जज को एक मैसेज आया. उसने बताया कि आपके पुराने दोस्त ने मुझे नंबर दिया है. आखिर में जाकर सेशन जज साइबर ठगी के शिकार हो गए. 

फर्नीचर बेचने के झांसे में फंसाया  

एडिशन सेशन जज की पोस्टिंग दूसरे शहर में हुई और वह सेंट्रल मुंबई के रेसिडेंशियल क्वाटर्स में रहते हैं. उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें बताया कि उनके दोस्त ने उनका नंबर दिया है. इसके बाद उसने बताया कि आपको फर्नीचर की जररूत है. 

ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 7 हजार से कम है कीमत 

जाल में फंसाने के लिए भेजीं फोटो 

इसके बाद स्कैमर्स ने जज को फर्नीचर की कुछ फोटो  शेयर कीं. इसके बाद कुछ फर्नीचर की फोटो जज को पसंद आईं. इसके बाद स्कैमर्स ने उन्हें पेमेंट करने को कहा और उसके लिए QR CODE भी सेंड किया. इस कोड का यूज करके जज ने कई पेमेंट कर दीं. यह पेमेंट टोटल 65 हजार रुपये की थी. 

Advertisement

पेमेंट करने के कोई रिस्पोंस नहीं मिला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेमेंट करने बाद जज को कोई रिस्पोंस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त से संपर्क किया और उस फर्नीचर वाले के बारे में पूंछा, तो उनके दोस्त ने सच्चाई बताई और कहा कि उन्होंने किसी को नंबर नहीं दिया है. इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. 

ये भी पढ़ेंः Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra 

सेफ्टी के लिए रखें ध्यान? 

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, उसकी ऑथेंसिटी जरूर चेक करें. किसी सामान आदि को मंगवा रहे हैं, तो कोशिश करें कि उसमें कैश ऑन डिलिविरी का ऑप्शन लें. सामान चेक किए बिना पेमेंट ना करें. अनजान नंबर से आने वाले किसी भी QR कोड या लिंक पर क्लिक करके पेमेंट करने से बचना चाहिए. इससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement