scorecardresearch
 

ऑनलाइन गेम में हुई दुश्मनी, बदला लेने के लिए 750 किमी पहुंचा दूर, हथोड़े से किया वार

ऑनलाइन गेमिंग के आपने कई साइड इफेक्ट्स पढ़ें और देखे होंगे. आज आपको एक ऐसे ही साइड इफेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से एक शख्स ऑनलाइन गेमिंग की दुश्मनी का बदला लेने के लिए 750 किलोमीटर दूर तक आ गया. इसके बाद विक्टिम पर हथोड़े से हमला कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
ऑनलाइन गेमिंग में हुई दुश्मनी (Image: AI )
ऑनलाइन गेमिंग में हुई दुश्मनी (Image: AI )

ऑनलाइन गेमिंग साइड इफेक्ट के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन आज हम एक अनोखी वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, ऑनलाइन गेम की दुश्मनी का बदला लेने के एक युवक 750 किलोमीटर का सफर तय कर गया. इसके बाद हथोड़े से हमला कर दिया. 

Advertisement

अब वह युवक जेल की सलाखों के पीछे है और गंभीर धाराओं का सामना कर रहा है. उस पर सेकेंड डिग्री मर्डर अटेम्प्ट का चार्ज लगाया है. आइए इस केस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ऑनलाइन गेम का जुनून और यहां तक पहुंची बात 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल के आरोपी का नाम  Edward Kang है और वह ऑनलाइन गेम को लेकर काफी जूनूनी है. एक दिन वह अपनी ही उम्र के युवक के साथ ऑनलाइन गेम ArcheAge खेल रहा था, जो एक मल्टीप्लेयर गेम है. 

यह भी पढ़ें: अपने ही मार्केट में क्यों पिट गईं भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां? Lava के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने बताई वजह

750 किलोमीटर का सफर किया तय 

ऑनलाइन गेम में राइवली होना आम बात है, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि युवक ऑनलाइन गेम की दुश्मनी को इतनी गंभीरता से ले लेगा और उसका बदला लेने के लिए अपने घर से 750 किलोमीटर दूर तक का सफर तय कर लिया. 

Advertisement

घर पर बताया दोस्त से मिलने जा रहा हूं 

कांग ने अपनी मां को बताया कि वह अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहा है और अपना बैग पैक किया. इसके बाद उसने न्यू जर्सी से प्लोरिडा की फ्लाइट ली. बीते सप्ताह ही उसने अपने ऑनलाइन गेमिंग राइवल को ट्रैक किया, हालांकि उसने ये कैसे किया, उसका खुलासा नहीं हुआ है. इसके बाद वह स्थानीय हार्डवेयर की दुकान पर गया और एक हथोड़ा खरीदकर लाया. 

यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?

विक्टिम पर किए हथोड़े से वार

इसके बाद कांग हथोड़े के साथ विक्टिम के घर पर रविवार की दोपहर 2 बजे पहुंचा. इसके बाद विक्टिम जैसे ही अपने कमरे से बाहर आया, तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद जैसे-तैसे उसने मदद के लिए कॉल किया. इसके बाद उसे पिता ने हमलावर को रोका और पुलिस आने तक उसे वही रखा. विक्टिम को इस दौरान सर में गहरे जख्म का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement