scorecardresearch
 

एक रिचार्ज में चलेगा पूरे परिवार का फोन, कॉलिंग-डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ, Airtel Family Plans की लिस्ट

Airtel Recharge Plan: एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करती है. एयरटेल के पोर्टफोलियो में कुछ प्लान्स बेहद खास हैं. ऐसा ही एक रिचार्ज फैमिली प्लान है, जिसमें पूरा परिवार अपने फोन को एक्टिव रख सकता है. इसमें कॉलिंग-डेटा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Airtel के फैमिली प्लान्स की पूरी लिस्ट
Airtel के फैमिली प्लान्स की पूरी लिस्ट

टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में आपको सभी प्लान्स लगभग एक जैसे मिलते हैं. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर फैमिली प्लान्स ऑफर करते हैं. ये अपने तरह के खास प्लान होते हैं, जिसमें यूजर्स को कई तरह की सुविधा मिलती है. इस तरह के प्लान्स में आप पूरे परिवार का कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं. 

Advertisement

Airtel के फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की लिस्ट में चार्ज रिचार्ज ऑप्शन शामिल है. इन प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये से होती है और 1499 रुपये तक जाती है. आइए जानते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की डिटेल्स. 

599 रुपये में क्या मिलेगा? 

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. सभी मेंबर्स इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को 105GB डेटा मिलेगा, जिसमें 75GB प्राइमरी यूजर को और 30GB सेकेंडरी यूजर को डेटा मिलेगा. प्लान 200GB तक डेटा रोलओवर सर्विस के साथ आता है. 

इसमें डेली 100 SMS मिलते हैं. प्लान Amazon Prime मेंबरशिप के साथ आता है, जो 6 महीनों के लिए मिलती है. वहीं Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलेगा. 

999 रुपये का प्लान 

इस प्लान में यूजर्स कुछ चार कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं. इसमें सभी को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा, 190GB डेटा (100GB प्राइमरी + 30GB प्रत्येक अन्य यूजर्स को), 200GB डेटा रोलओवर और डेली 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान भी 6 महीनों के Amazon Prime और एक साल के Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. 

Advertisement

Airtel का 1199 रुपये का प्लान 

इस प्लान में भी चार सिम कार्ड्स को एक्टिव रख सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 240GB डेटा (150GB प्राइमरी + 30GB प्रत्येक सेकेंडरी), 200GB डेटा रोलओवर, डेली 100 SMS और अन्य सर्विसेस मिलेती है. ये प्लान भी Amazon Prime और Disney+ Hotstar mobile बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

1499 रुपये का रिचार्ज 

ये कंपनी का सबसे महंगा फैमिली प्लान है, जिसमें 5 लोगों के नंबर एक्टिव रह सकते हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 320GB टोटल डेटा (200GB प्राइमरी + 30GB प्रत्येक अन्य यूजर), 200GB डेटा रोलओवर और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. 

इसके अलावा यूजर्स को Netflix Standard, Amazon Prime और Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इन सभी प्लान्स में Xstream Mobile Pack और Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Advertisement
Advertisement