scorecardresearch
 

Whoop के ब्रांड एंबेस्डर बने रोनाल्डो, कंपनी में किया बड़ा निवेश, Kohli भी पहनते हैं ये बैंड

फिटनेस ट्रैकिंग ब्रांड Whoop में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने निवेश किया है. इसके साथ ही वो Whoop के ब्रांड एंबेसडर भी बन गए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले एथलिट नहीं हैं, जिन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है. इससे पहले कई दूसरे एथलिट्स भी ऐसा कर चुके हैं. ये ब्रांड फिटनेस एंथूजियास्ट में काफी पॉपुलर है. कंपनी में रोनाल्डो के निवेश की जनकारी Whoop के फाउंडर और CEO विल अहमद ने दी है.

Advertisement
X
Ronaldo X Whoop
Ronaldo X Whoop

Whoop का नाम आपने कई बार सुना होगा. ये फिटनेस बैंड पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान काफी चर्चा में आया था. उस वक्त विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव समेत कई प्लेयर्स के हाथ में ये डिवाइस दिखा था. हालांकि, इस कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन इसकी चर्चा काफी ज्यादा होती है. 

Advertisement

अब इस कंपनी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने निवेश किया है. इसके साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो Whoop के एंबेसडर की भूमिका भी निभाएंगे. रोनाल्डो और Whoop के फाउंडर और CEO विल अहमद ने इंस्टाग्राम लाइव पर इस पार्टनरशिप के बारे में जानकारी दी है. ये पार्टनरशिप किन शर्तों पर हुई है. इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

कई और एथलिट्स ने किया है निवेश

इसके साथ ही Whoop की लिस्ट में एक और एथलिट शामिल हो गया है, जो कंपनी में इन्वेस्टर भी है. इससे पहले ट्रिक महोम्स, माइकल फेल्प्स और एली मैनिंग इस कंपनी में निवेश कर चुके हैं, जो एथलिट भी हैं. पिछले महीने Whoop ने अपने प्रोडक्ट लाइन के एक्सपेशन का ऐलान भी किया था. 

यह भी पढ़ें: WHOOP 4.0 Exclusive Review: विराट सहित दुनिया के टॉप एथलीट्स क्यों इस बैंड के हैं दीवाने?

Advertisement

ये ऐप अब इटैलियन और स्पैनिश भाषा में भी उपलब्ध है. कंपनी की ग्लोबल अवेलेबिलिटी का दायरा भी बढ़ रहा है. अब ये ब्रांड कतर, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, हॉन्गकॉन्ग, इजरायल, कोरिया और ताइवान में है. विराट कोहली के हाथ में भी Whoop बैंड कई बार दिखा है. 

क्या है Whoop Band में खास?

ये डिवाइस किसी दूसरे फिटनेस बैंड से काफी अलग है. इसमें आपको कोई डिस्प्ले नहीं मिलेगी. आप इसे किसी बैंड की तरह अपने हाथ पर पहन सकते हैं, जहां से Whoop Band आपके डेली रूटीन को मॉनिटर करता है. कुछ दिनों की मॉनिटरिंग के बाद ही ये डिवाइस आपकी हेल्थ के बारे में आपको बताता है.

यह भी पढ़ें: Shark Tank में कोहली की तरह WHOOP बैंड पहने दिखे OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल, क्या है इसमें खास?

इसके लिए Whoop के ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसे चार्ज करने के लिए एक स्पेशल तरीके का अटैचमेंट आता है, जिसे आप इस डिवाइस से अटैच करके इसे चार्ज कर पाएंगे. चार्जिंग के लिए भी आपको इसे अपने हाथ से अलग करने की जरूरत नहीं होगी. इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी और अब इसका लेटेस्ट वर्जन Whoop 4.0 है.

कंपनी अपने डिवाइस की एक्यूरेसी को लेकर कई दावे करती है. कंपनी का कहना है कि उनका Whoop Band 99 परसेंट तक एक्यूरेट डेटा देता है. ये डिवाइस आपका रियल टाइम स्ट्रेस लेवल भी बताता है. इसके साथ ही कंपनी रिकवरी रेट बताती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement