scorecardresearch
 

Dyson की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पालतू जानवर पालने वाले करते हैं ये गलतियां

भारत में बहुत से लोगों को पालतू जानवर का शौक है. खासकर शहरों में इसका चलन काफी ज्यादा है. क्या आप जानते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय हैं, जो पालतू जानवर पालने के बावजूद साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं? Dyson ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Dyson
Dyson

दुनियाभर में लोग पालतू जानवरों का शौक रखते हैं. भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों के घरों में कुत्ते, बिल्ली और दूसरे पालतू जानवर मिलते हैं. हालांकि, इन जानवरों को पालना सिर्फ शौक का काम नहीं है. इसके लिए काफी ज्यादा साफ-सफाई करनी पड़ती है. क्या आप जानते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय ऐसे हैं, जो जानवर पालने के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ध्यान रखते हैं. 

Advertisement

Dyson Global Dust Study 2023 में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो पालतू जानवर पालने वाले 4 लोगों में से 1 भारतीय ही रोजाना घर की सफाई को प्राथमिकता देते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय पेट्स पर रहने वाले वायरस की मौजूदगी को लेकर काफी जागरूक होते हैं. फिर भी पालतू जानवर रखने वाले 4 लोगों में से 1 ही डेली क्लीनिंग को अपनी प्रायोरिटी देते है.

कैसे होती है जानवर की वजह से एलर्जी?

डायसन में रिसर्च साइंटिस्ट मोनिका स्टुज़ेन ने बताया कि कई लोगों का मानना है कि पालतू जानवर के बाल सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, क्योंकि वह सबसे ज्यादा नजर आते हैं. जबकि हैरान करने वाली बात यह है कि लोग अन्य गंदगी के बारे में जानते नहीं है, क्योंकि वह माइक्रोस्कोपिक होते हैं. बहुत से लोगों को लगता है कि पालतू जानवर के बाल एलर्जी को बढ़ाते हैं, जबकि एलर्जी का सबसे बड़ा कारण Pet Dander है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर दिखा विज्ञापन, किया कॉल और धड़ाधड़ उड़े 27 लाख, साइबर फ्रॉड से ऐसे रहें सेफ 

सबसे ज्यादा Dogs पालते हैं भारतीय 

भारत में 6 लोगों में से 1 एक व्यक्ति जानवर को पालना पसंद करता है. इसमें सबसे ज्यादा Dog को पालना पसंद करते हैं. स्टडी में खुलासा हुआ कि 42 प्रतिशत भारतीय अपने पालतू जनवरी को अपने सोफे पर आने से रोकते हैं, जबकि वे लोग ये बात नहीं जानते हैं कि जानवर की रूसी पूरे घर में मौजूद है, जो बहुत ही छोटे आकार में होती है.  इनकी वजह से एलर्जी आदि होती है. 

कुछ लोग ही देते हैं पालतू जानवर की साफ-सफाई पर ध्यान

डायसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पालतू जानवर पालने वाले बहुत ही कम लोग हैं, जो सफाई के दौरान पालतू जानवर के बाल आदि हटाने पर ध्यान देते हैं. सिर्फ 31 प्रतिशत लोग ही हैं, जो क्लीनिंग प्रोसेस में एनीमल हेयर हटाने पर प्रायोरिटी दिखाते हैं. इन बालों की वजह से भी कई तरह की बीमारियां होती हैं. 

ये भी पढ़ेंः Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी 

कैसे हुआ है रिसर्च? 

डायसन ने इस रिसर्च के लिए 15 मिनट का ऑनलाइन सर्वे कराया. इसमें 39 देशों के 33997 लोगों ने हिस्सा लिया. इसके बाद उनके कुछ सवाल पूछे गए, जिसके बाद उन्होंने अपने जवाब दिए. इस  सर्वे के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement