Dyson ने अपना नया एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च कर दिया है. नया Purifier Big+ Quiet कंपनी का सबसे शांत एयर प्यूरीफायर है. प्यूरीफायर्स के साथ आवाज की दिक्कत कई लोगों को परेशान करती है. ऐसे लोगों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी इसे एक अपग्रेडेड फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ शिप करेगी.
डायसन के पुराने एयर प्यूरीफायर्स के साथ ऐसी सुविधा नहीं मिलती थी. Dyson Purifier Big+ Quite में आपको कई फीचर्स मिलते हैं, जिसमें कोन एयरोडायनामिक्स, कम शोर के साथ ऑपरेशन के लिए अपग्रेडेड मोटर बकेट और दूसरे शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये एयरप्यूरीफायर 1000 स्कॉयर फीट तक के एरिया को कवर करता है.
Dyson Purifier Big+ Quiet की कीमत 68,900 रुपये है. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Dyson.in से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ये कंपनी के डेमो स्टोर पर भी उपलब्ध है. Dyson Purifier Big+ Quiet वॉइट + स्टेन सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है.
ये भी पढ़ें- क्या Monsoon की एलर्जी से बचाएगा Air Purifier? जानिए क्या कहते हैं Dyson एक्सपर्ट्स
नई कोन एयरोडायनामिक्स टेक्नोलॉजी की वजह से Purifier Big+ Quite 10 मीटर तक का प्रोजेक्शन डिलीवर करता है. इसकी वजह से बड़े रूम में भी एयर फ्लो बेहतर रहता है. कंपनी की मानें तो पुरानी जनरेशन के प्यूरीफायर्स के मुकाबले Purifier Big+ Quite में एयरफ्लो लगभग दो गुना होता है.
यहां तक की आप विभिन्न ऐंगल्स पर प्यूरीफाइड एयर को प्रोजेक्ट कर सकते हैं. इसमें Breeze मोड मिलता है, जो घर को नैचुरल ब्रीज जैसे माहौल में बदलता है. Dyson इसके लिए हवा के झोंके के शेप और फ्रीक्वेंसी को स्डटी करता है. Dyson Purifier Big+ Quite में पूरी तरह से सील किया हुआ HEPA H-13 फिल्ट्रेशन सिस्टम मिलता है.
ये भी पढ़ें- Dyson ने भारत में लॉन्च किया Dyson Zone हेडफोन, मिलेगा इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर
कंपनी की मानें तो ये फिल्टर दो साल तक चल सकता है. Dyson Purifier Big+ Quite में री-इंजीनियर्ड मोटर बकेट दी गई है. इसकी वजह से प्यूरीफायर कम से कम शोर में ज्यादा से ज्यादा एयरफ्लो प्रोजेक्ट कर पाता है. इसमें इंटीग्रेटेड सेंसर मिलते हैं, जो पार्टिकल और गैस के लेवल को मॉनिटर कर सकते हैं.
इनडोर एयर क्वालिटी को मॉनिटर करने के लिए आप प्यूरीफायर पर मौजूद LCD स्क्रीन की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा MyDyson ऐप के जरिए भी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. इस ऐप का इस्तेमाल आप रिमोट कंट्रोल की तरह भी कर सकते हैं.