Elon Musk का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मस्क एक हाथ से सैल्यूट करते हुए दिख रहे हैं, जिसे 'नाज़ी सैल्यूट' कहा जा रहा है. ये वीडियो सोमवार का है, जब मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले रैली में स्पीच दे रहे थे. इंटरनेट पर मस्क के इस जेस्चर को नाज़ी सैल्यूट से कंपेयर किया जा रहा है.
मस्क ने रैली के दौरान कहा, 'ये कोई सामान्य जीत नहीं है. ये बहुत ज्यादा मायने रखती है. आपने इसे संभव किया उसके लिए आपका धन्यवाद,शुक्रिया!' ये बोलते हुए मस्क ने अपना दाहिना हाथ अपने सीने तक लाया और उसे बाहर की ओर फैलाया. जैसे वो किसी को सैल्यूट कर रहे हों.
एलॉन मस्क के इस सैल्यूट की इंटरनेट पर खूब आलोचना हो रही है. लोग इसे हिटलर और नाज़ी से जोड़कर देख रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सच कहूं, तो उन्हें बेहतर ट्रिक्स चाहिए. 'सभी लोग हिटलर हैं' ये हमला अब पुराना हो चुका है.'
यह भी पढ़ें: Elon Musk से मिले OYO रूम्स के फाउंडर, बताया, महाकुंभ को लेकर क्या सोचते हैं मस्क?
अमेरिकी इतिहासकार Ruth Ben-Ghiat ने मस्क के इस जेस्चर को नाज़ी सैल्यूट कहा है. वहीं Claire Aubin (अमेरिकी इतिहासकार) ने भी इसे नाज़ी सैल्यूट कहा है. हालांकि, एंटी-डिफेमेशन लीग (ADL) ने मस्क के इस जेस्चर पर उनका बचाव किया है.
ये संस्था पहले मस्क की आलोचना कर चुकी है. एंटी-डिफेमेशन लीग ने X पर पोस्ट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि मस्क ने उत्साह में एक भद्दे जेस्चर का इस्तेमाल किया है, ये कोई नाज़ी सैल्यूट नहीं है.' एक अन्य इतिहासकार Aaron Astor ने भी मस्क का बचाव किया है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk बने Kekius Maximus, आखिर क्यों बदला नाम? वजह जान कर होंगे हैरान
उन्होंने लिखा, 'मैंने पहले कई मौकों पर मस्क की आलोचना की है, लेकिन उनका ये जेस्चर नाज़ी सैल्यूट नहीं है.' एक अन्य यूजर Delinthecity_ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं आप में से कुछ लोगों को अब और सीरियस नहीं ले सकता. कुछ लोग हमेशा नेगेटिव चीजों को देखते हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने कई अमेरिकी नेताओं को सैल्यूट वाली फोटो भी पोस्ट की है और लिखा क्या अगर ऐसे करना नाज़ी सैल्यूट है, तो ये लोग क्या कर रहे हैं.