scorecardresearch
 

6 साल से दिखा रहा 'Out For Delivery', अब आया Flipkart का कॉल, फिर...

Flipkart से बहुत से लोग शॉपिंग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक शख्स का सामान बीते 6 साल से डिलिवर नहीं हो पाया है. आज हम आपको एक ऐसा ही शॉपिंग एक्सपीरियंस बताने जा रहे हैं, जहां एक शख्स को अपने ऑर्डर का 6 साल से इंतजार है. वह शख्स हैरान तब हुआ, जब उसे हाल ही में कंपनी की तरफ से कॉल आया और उस पार्सल के बारे में पूछा.

Advertisement
X
Flipkart के ऑर्डर का 6 साल से इंतजार.
Flipkart के ऑर्डर का 6 साल से इंतजार.

भारत में ईकॉमर्स के ढेरों प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो अपने यूजर्स को जल्द से जल्द डिलिवरी देने की कोशिश करती हैं. क्या आप जानते हैं कि एक शख्स का ऑर्डर बीते 6 साल से डिलिवर नहीं हो पाया है. यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आइए इसके बारे में जानते हैं.  

Advertisement

मुंबई में रहने वाले एक शख्स ने X प्लेटफॉर्म पर बताया कि उनका एक ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर 6 साल से लटका हुआ है, जिसमें पार्सल आउट ऑफ डिलिवरी दिखाता है, लेकिन आता नहीं है. हैरान करने वाली तो ये थी कि इस ऑर्डर के लिए Flipkart की तरफ से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का हाल ही में कॉल आया. 

X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी जानकारी 

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर Ahsan नाम के एक यूजर्स ने पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि Flipkart ने 6 साल बाद इस ऑर्डर के लिए मुझे कॉल किया. इसमें उन्होंने पूछा कि क्या प्रोब्लम आ रही है. इसके साथ यूजर्स ने एक स्कीनशॉट्स भी शेयर किया है. 

यूजर्स ने पोस्ट किया 

कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का आया कॉल 

यूजर्स ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को बताया कि उन्होंने इस ऑर्डर को 6 साल पहले ऑर्डर किया था और अभी तक ये डिलिवर नहीं हुआ है. इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव  ने सॉरी कहा और कॉल काटी. अब ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

कैश ऑन डिलिवरी का लिया था ऑप्शन 

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान Ahsan ने बताया कि उनका यह ऑर्डर कैश ऑन डिलिवरी यानी डिलिवरी के बाद पेमेंट का था, तो उन्होंने इस ऑर्डर पर इतना ज्यादा गौर नहीं किया. Ahsan के पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.8 हजार लोगों ने लाइक किया और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने सीन किया है.

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

इसके बाद एक शख्स ने रिप्लाई में स्क्रीनशॉट्स शेयर किया, जिसमें बताया कि वह अपने ऑर्डर का भी लंबे समय से इंतजार कर रहा है. उनका ऑर्डर साल 2015 से आउट ऑफ डिलिवरी दिखा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement